यूपी चुनाव 2017 : गधे पर सवार होकर नामांकन के लिए पहुंचे नेताजी

अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की तरह देवी राम किसी गाड़ी में नहीं, बल्कि एक गधे पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 09:50 PM (IST)
यूपी चुनाव 2017 : गधे पर सवार होकर नामांकन के लिए पहुंचे नेताजी
यूपी चुनाव 2017 : गधे पर सवार होकर नामांकन के लिए पहुंचे नेताजी

नोएडा (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है। यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की कड़ी में सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार देवी राम प्रजापति ने अपना पर्चा दाखिल किया।

देवी राम ने आज पर्चा दाखिल तो किया, लेकिन अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की तरह वह किसी गाड़ी में नहीं, बल्कि एक गधे पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

गौरतलब है कि देवी राम प्रजापति गौतमबुद्धनगर की दादरी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वह गौतमबुद्धनगर के निवासी हैं और अपने गांव से सोमवार को एक गधे पर सवार होकर कर नामांकन के लिए पहुंचे थे।


जब वह नामांकन के लिए पहुंचे तो उनके और गधे दोनों के गले में माला थी। पुलिस ने उनके गधे को जिलाधिकारी कार्यालय में जाने से रोक दिया। इस मौके पर उन्होंने सभी राजनीति पार्टियों को जमकर कोसा।

chat bot
आपका साथी