दिल्ली में फूड डिलीवरी एजेंट की हत्या, गर्दन पर मिले चोट के निशान; घर में लहूलुहान पड़ा था शव

दिल्ली के नंगोली थाना क्षेत्र में एक फूड डिलीवरी एजेंट की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को शव पर चोट के निशान मिले हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ क्राइम टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमरजीत महतो (30) के रूप में हुई है। उसका शव नंगोली थाना क्षेत्र के राव विहार इलाके में स्थित उसके घर पर मिला है।

By Jagran NewsEdited By: Geetarjun Publish:Sat, 04 May 2024 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2024 05:29 PM (IST)
दिल्ली में फूड डिलीवरी एजेंट की हत्या, गर्दन पर मिले चोट के निशान; घर में लहूलुहान पड़ा था शव
दिल्ली में फूड डिलीवरी एजेंट की हत्या, गर्दन पर मिले चोट के निशान

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के नंगोली थाना क्षेत्र में एक फूड डिलीवरी एजेंट की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को शव पर चोट के निशान मिले हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ क्राइम टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अमरजीत महतो (30) के रूप में हुई है। उसका शव  नंगोली थाना क्षेत्र के राव विहार इलाके में स्थित उसके घर पर मिला है। मृतक की गर्दन पर चोट के निशान हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसजी अस्पताल भेज दिया है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। वारदात को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी