दिल्ली: मॉडल टाउन में क्वीन मैरी स्कूल के पास लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मॉडल टाउन क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को तैनात किया गया है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 09:58 PM (IST)
दिल्ली: मॉडल टाउन में क्वीन मैरी स्कूल के पास लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
दिल्ली: मॉडल टाउन में क्वीन मैरी स्कूल के पास लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी दिल्ली में बुधवार को मॉडल टाउन क्षेत्र में क्वीन मैरी स्कूल के पास जंगल क्षेत्र में भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को तैनात किया गया है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है। 

स्थानीय लोगों ने दी सूचना 

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इमारत के पास भयंकर धुआं देखने के बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर आसपास के लोग भी फायर ब्रिगेड की मदद करने में जुट गए हैं। बता दें कि इससे पहले इसी तरह की घटना में दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में हुई थी। जहां एक रबड़ और प्लास्टिक कारखाने में भयंकर आग लग गई थी। 

यह भी पढ़ें: नोएडा में डंपिंग ग्राउंड का विरोध, लोगों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी