Delhi Fire: दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड़ स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड के पास स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई। झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा दमकल विभाग रोबोट का भी सहारा ले रहा है। (फोटो एएनआई)

By AgencyEdited By: Publish:Fri, 03 Mar 2023 05:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2023 05:01 AM (IST)
Delhi Fire: दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड़ स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Delhi Fire: दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड़ स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नई दिल्ली, एएनआई। राष्ट्रीय राजधानी के सुल्तानपुरी रोड के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में गुरुवार की देर रात भीषण आग लगी। आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा दमकल विभाग रोबोट का भी सहारा ले रहा है, ताकि जल्द से जल्द आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।

आग बुझाने के लिए रोबोट का लिया गया सहारा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मंडल अग्निशमन अधिकारी ए.के. जायसवाल ने बताया कि मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। स्थिति काबू में हैं। उन्होंने बताया कि हम रोबोट का इस्तेमाल करके भी आग बुझा रहे हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

15 fire tenders present at the spot. The situation is under control. Robots are also being used to extinguish the fire. No casualties reported so far: AK Jaiswal, Divisional Fire Officer, Delhi pic.twitter.com/pjaBYeLc6Z

— ANI (@ANI) March 2, 2023

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

इससे पहले बाहरी दिल्ली के पूठ कलां गांव में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई थी, जहां पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। कहा जा रहा था कि फैक्ट्री के भीतर ब्लास्ट हो रहे हैं। हालांकि, यह नहीं पता लगाया जा सका था कि फैक्ट्री के भीतर कितने लोग फंसे हैं।

chat bot
आपका साथी