दिल्लीः जूता फैक्टरी में लगी आग पर पाया गया काबू, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दिल्ली के लॉरेंस रोड पर फुटवियर कंपनी में लगी आग पर काबू पाया लिया गया है। सुबह से लगी आग पर करीब 2.30 बजे काबू पाया जा सका।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 11:08 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 02:58 PM (IST)
दिल्लीः जूता फैक्टरी में लगी आग पर पाया गया काबू, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
दिल्लीः जूता फैक्टरी में लगी आग पर पाया गया काबू, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नई दिल्ली, प्रेट्र/जेएनएन। दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में जूते की फैक्ट्री में आग पर काबू पा लिया गया है। दोपहर 2.30 बजे दमकल की करीब 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह फैक्ट्री बी ब्लॉक में है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है। 

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के लॉरेंस रोड इलाके में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर मिली। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग से किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।  फैक्ट्री में मौजूद डीजल, केमिकल आग लगने की वजह हो सकती है। आसपास मौजूद बैंकट हॉल व अन्य इमारतों में इस घटना के बाद भय का मौहाल बना हुआ है।

कंपनी में आग लगते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिस दौरान आग लगी उस दौरान वहां पर कोई कर्मचारी था या नहीं। 

 दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी