यूपी के इस जिले में FTII कराएगा शॉर्ट टर्म कोर्स, संस्थान के पूर्व चेयरमैन का दावा

गजेंद्र चौहान ने कहा कि गाजियाबाद से उनका पुराना नाता है। यहां एमएमएच कॉलेज से 1980 में बीएससी की। आज भी उन्हें पढ़ाई के दिन याद हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 02:39 PM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 02:41 PM (IST)
यूपी के इस जिले में FTII कराएगा शॉर्ट टर्म कोर्स, संस्थान के पूर्व चेयरमैन का दावा
यूपी के इस जिले में FTII कराएगा शॉर्ट टर्म कोर्स, संस्थान के पूर्व चेयरमैन का दावा

गाजियाबाद (जेएनएन)। स्थानीय कलाकारों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए जिले में शार्ट टर्म कोर्स शुरू कराने के लिए महाभारत सीरियल से युधिष्ठर फेम गजेंद्र चौहान जल्द ही पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट |ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) से बात करेंगे। गजेंद्र चौहान गाजियाबाद में मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब थे।

महाभारत टीवी सीरियल में युधिष्ठर का किरदार निभाने वाले अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा फिल्म अभिनेता शशि कपूर के निधन से फिल्म जगत को अपूर्णनीय क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि शशि कपूर से जब भी मुलाकात होती थी तो काफी अपनापन लगता था। वह ऐसी शख्सियत थे कि जो भी उनसे मिलता वह उनका हो जाता।

शशि कपूर ने फिल्म जगत में जो छाप छोड़ी है वह अमिट है। उन्होंने 'पद्मावती' फिल्म को चल रहे विवाद पर कहा कि जल्द ही मामला सुलझ जाने की उम्मीद है।

गजेंद चौहान फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं। गजेंद्र ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अभिनय के अलग अलग क्षेत्र में पिछले दस वर्ष से कोर्स कर रहे करीब 1800 विद्यार्थियों को डिप्लोमा का कोर्स पूरा कराकर डिप्लोमा दिलाया।

इसके अलावा इंस्टीट्यूट में काफी दिनों से चली आ रही स्टाफ की कमी को पूरा कराया। डिप्लोमा कोर्स को मास्टर डिग्री में तब्दील कराया।

22 राज्यों के कई शहरों में अभिनय के क्षेत्र में शार्ट टर्म कोर्स की व्यवस्था कराई। नए शार्ट टर्म कोर्स संचालित कर इंस्टीट्यूट को लाखों करोड़ों की इन्कम कराई।

अभिनय की रुचि रखने वाले नए विद्यार्थियों को कोर्स कराकर राह दिखाई। दस साल से रुके विद्यार्थियों को डिप्लोमा पूरा कराया और उन्हें सर्टिफिकेट दिलाया।

गाजियाबाद से है पुराना नाता

गजेंद्र चौहान ने कहा कि गाजियाबाद से उनका पुराना नाता है। यहां एमएमएच कॉलेज से 1980 में बीएससी की। आज भी उन्हें पढ़ाई के दिन याद हैं।

गजेंद्र ने कहा कि 37 साल में शहर बहुत बदल गया है। पहले केवल बसों का सहारा था, लेकिन अब वाहनों की भरमार है। मेट्रो भी आ रही है, एलीवेटेड रोड आ रहा है। गजेंद्र बागपत के रहने वाले हैं।

स्थानीय कलाकारों के लिए करेंगे प्रयास

जागरण से बातचीत में गजेंद्र ने कहा कि स्थानीय कलाकारों तकनीक रूप से दक्ष बनाने के लिए जिले में शार्ट टर्म कोर्स शुरू कराना जरूरी है। एफटीआइआइ के निदेशक मंडल से बात करके यहां की प्रतिभाओं को मौका दिलाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी