एसओएल छात्रों को मिली उत्तरपुस्तिका ईमेल करने की सुविधा, पहली बार डीयू ने छात्रों को दी सहुलियत

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रथम वर्ष के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा आयोजित करा रहा है। स्कूल आफ ओपन लर्निंग के दो लाख 11 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं। चौथे दिन भी छात्र इंटरनेट की सुस्त रफ्तार डीयू परीक्षा पोर्टल का सर्वर डाउन होने सरीखी दिक्कतों से जूझते रहे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 06:29 PM (IST)
एसओएल छात्रों को मिली उत्तरपुस्तिका ईमेल करने की सुविधा, पहली बार डीयू ने छात्रों को दी सहुलियत
डीयू ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए बड़ी पहल की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रथम वर्ष के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा आयोजित करा रहा है। स्कूल आफ ओपन लर्निंग के दो लाख 11 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के चौथे दिन भी छात्र इंटरनेट की सुस्त रफ्तार, डीयू परीक्षा पोर्टल का सर्वर डाउन होने सरीखी दिक्कतों से जूझते रहे। डीयू ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए बड़ी पहल की है।

डीयू ने पहली बार एसओएल छात्रों को उत्तर पुस्तिका ईमेल करने की सहुलियत प्रदान की है। एसओएल ओएसडी प्रो उमाशंकर पांडेय ने बताया कि एसओएल के छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में घर से परीक्षा दे रहे हैं। दूर दराज में रहने वाले छात्रों ने इंटरनेट समेत अन्य तकनीकी दिक्कतों का हवाला दिया। छात्रों की समस्याओं के मद्​देनजर एसओएल ने ईमेल की सुविधा प्रदान की है।

149 पाठ्यक्रमों के अलग अलग ईमेल

प्रो उमाशंकर पांडेय ने बताया कि कुल 149 पेपर की परीक्षा होगी। सभी पेपर की अलग ईमेल आइडी जारी की गई है। एेसा इसलिए भी किया गया है ताकि छात्र किसी गफलत में ना पड़े। छात्र जिस विषय का पेपर देंगे, उसी से संबंधित ईमेल आइडी पर उत्तर पुस्तिका भेज देंगे।

ईमेल आखिरी विकल्प्

डीयू ने बताया कि छात्रों के पास अब उत्तर पुस्तिका जमा करने के तीन विकल्प मौजूद है। पहला डीयू परीक्षा विभाग का पोर्टल, दूसरा एसओएल का पोर्टल और तीसरा ईमेल। डीयू ने छात्रों से कहा है कि वो किसी एक विकल्प का ही इस्तेमाल करें। उत्तरपुस्तिका पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाने की स्थिति में ही ईमेल करें। क्यों कि ईमेल से मिली उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देेरी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी