दिल्ली: डिप्टी सीएम सिसोदिया के नेतृत्व में एक्साइज विभाग ने की शराब के ठेकों पर छापेमारी

दिल्ली में डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर चल रहे शराब के ठेकों पर एक्साईज विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 07:22 PM (IST)
दिल्ली: डिप्टी सीएम सिसोदिया के नेतृत्व में एक्साइज विभाग ने की शराब के ठेकों पर छापेमारी
दिल्ली: डिप्टी सीएम सिसोदिया के नेतृत्व में एक्साइज विभाग ने की शराब के ठेकों पर छापेमारी

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर चल रहे शराब के ठेकों पर एक्साइज विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ये छापेमारी करोल बाग, जनकपुरी, आज़ादपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका, कैलाश कालोनी, गोविंदपुरी समेत कई इलाको में की गई।

इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। ट्विटर पर सिसोदिया ने बताया कि डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर चलाए जा रहे ठेकों पर पर ये कार्रवाई की गई है।

मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शराब के ठेकों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर की गई। कुछ दुकानों पर छापेमारी के दौरान खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद रहे।

बता दें कि दिल्ली में शराब के ठेकों पर अक्सर नियमों के उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं। कई बार तो आम जनता भी शराब के ठेके को हटवाने के लिए सड़क पर उतर चुकी है। 

ये भी पढ़ेंः महंगे प्याज की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक 

chat bot
आपका साथी