सिर्फ 100 रुपये में घर पर डिलीवर हो जाएगा 'हाथी', जानें क्या है पूरा मामला

छठ पूजा के लिए कुछ सामान दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में ऑनलाइन खरीदारी सुविधाजनक है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 24 Oct 2017 02:14 PM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 07:20 AM (IST)
सिर्फ 100 रुपये में घर पर डिलीवर हो जाएगा 'हाथी', जानें क्या है पूरा मामला
सिर्फ 100 रुपये में घर पर डिलीवर हो जाएगा 'हाथी', जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली (जेएनएन)। करवा चौथ के बाद अब छठ त्योहार में भी बाजार ने अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। छठ पूजा को भुनाने में जुटी ई-कॉमर्स कंपनियों ने नए प्रयोग के तहत सामान ऑनलाइन बेचने शुरू कर दिए हैं। 

छठ पूजा में प्रयोग आने वाले दउरा, सूप से लेकर मिट्टी के हाथी तक ऑनलाइन उपलब्ध हैं। छठ पूजा किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। कामकाजी लोगों को यह सुविधा रास आ रही है।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दउरा 70 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में उपलब्ध है। मिट्टी के हाथी की कीमत 150 रुपये है। छठ पूजा किट 3051 रुपये में है।

यह भी पढ़ेंः 40 साल बाद इस हाल में मिला खूंखार डाकू, बचने की 'तरकीब' जानकर हो जाएंगे हैरान

पूजा किट की मांग इतनी है कि कुछ ऑनलाइन साइट्स पर यह अब उपलब्ध नहीं है। जस्ट पूजा सामग्री वेबसाइट का संचालन कर रहीं रीना झा के मुताबिक छठ पूजा के लिए 50 से अधिक तरह के सामान चाहिए।

कहा जा रहा है कि छठ पूजा के लिए कुछ सामान दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में ऑनलाइन खरीदारी सुविधाजनक है।

chat bot
आपका साथी