DU में 27 से 29 जुलाई होगा ऑनलाइन मॉक टेस्ट, ओपन बुक परीक्षा के लिए जारी हुई नई अधिसूचना

ऑनलाइन माध्यम से ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) 10 अगस्त से आयोजित होगी। यह 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 10:32 PM (IST)
DU में 27 से 29 जुलाई होगा ऑनलाइन मॉक टेस्ट, ओपन बुक परीक्षा के लिए जारी हुई नई अधिसूचना
DU में 27 से 29 जुलाई होगा ऑनलाइन मॉक टेस्ट, ओपन बुक परीक्षा के लिए जारी हुई नई अधिसूचना

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की तरफ से बुधवार देर रात 9.30 बजे के बाद ओपन बुक परीक्षा के लिए नई अधिसूचना जारी की। इसमें डीयू के परीक्षा शाखा के डीन प्रो विनय गुप्ता ने 14 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के मद्देनजर सभी अंतिम वर्ष के कॉलेज के नियमित, नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड(एनसिवेब) व स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्र व छात्राओं को संदेश दिया है कि इन सभी की ऑनलाइन माध्यम से ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) 10 अगस्त से आयोजित होगी। यह 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

होगा ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट

इसके साथ इससे पहले 27 से 29 जुलाई को इन सभी छात्रों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। मोचक टेस्ट को लेकर अधिसूचना 24 जुलाई को जारी की जाएगी। साथ ही यह भी छात्रों से कहा गया है कि जो भी छात्र किसी भी कारण से अभी तक परीक्षा फॉर्म भर नहीं पाए हैं। वह 21 से 24 जुलाई के दौरान फॉर्म भर सकते हैं।

दाखिला पोर्टल पर 3 लाख 92 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रम में कराया पंजीकरण

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से 18 जुलाई तक दाखिले के लिए पंजीकरण की गई है। डीयू के स्नातक, पीजी, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों में छात्र डीयू की वेबसाइट पर जाकर दखिला पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं बुधवार रात 9 बजे तक स्नातक पाठ्यक्रमों में दखिले के लिए कुल 3,92,700 छात्रों ने पंजीकरण करा । इधर, 2,48,485 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है। पीजी पाठ्यक्रमों में बुधवार तक 1,53,343 छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें पीजी पाठ्यक्रमों में कुल 1,17,587 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर लिया है। एमफिल एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में बुधवार तक 27,492 छात्रों ने पंजीकरण करा दिया है। इनमें से एमफिल एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में अब तक कुल 15,872 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क को जमा करा दिया है।

chat bot
आपका साथी