दिल्ली परिवहन निगम की बस में एक लड़की के डांस का Video Viral, मचा हंगामा

दिल्ली परिवहन निगम की बस में एक वीडियो में एक लड़की सपना चौधरी के एक हिट गाने पर डांस करती नजर आ रही है। साथ में गार्ड खड़ा नजर आ रहा है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 09:49 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 08:27 PM (IST)
दिल्ली परिवहन निगम की बस में एक लड़की के डांस का Video Viral, मचा हंगामा
दिल्ली परिवहन निगम की बस में एक लड़की के डांस का Video Viral, मचा हंगामा

नई दिल्ली, जेएनएन। देश की राजधानी में दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) की बस में एक लड़की का मोबाइल फोन ऐप पर बनाया हुआ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। हैरानी की बात है कि बस में मार्शल भी मौजूद था, लेकिन उसने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस वीडियो में एक लड़की सपना चौधरी के एक हिट गाने 'तेरी आख्यां का यो काजल...' पर डांस करती नजर आ रही है। वहीं, साथ में गार्ड भी खड़ा नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, स्टाफ भी बस में इस गीत का आनंद ले रहा है, जबकि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है। जानकारी के मुताबिक, डीटीसी बस में हुई यह घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है। 

वहीं, अब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की हरिनगर डिपो-2 की बस में एक गाने पर लड़की के नाचने की वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद डीटीसी प्रशासन ने बस चालक को निलंबित कर दिया है और परिचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है। डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने वीडियो की जांच की और यह पाया कि बस के चालक और परिचालक ने अनुशासनहीनता की है। चूंकि बस का चालक निगम का स्थाई कर्मचारी है, इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया है।

वहीं परिचालक अस्थायी कर्मचारी है, उससे 72 घंटे में कारण बताने को कहा गया है, जबकि बस में तैनात मार्शल को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए सिविल डिफेंस को लिखा गया है।

गौरतलब है कि हरिनगर डिपो-2 की एक बस के अंदर गत 12 जुलाई को सपना चौधरी के एक गाने पर एक लड़की ने डांस किया था। उसके साथ में बस में तैनात सिविल डिफेंस का एक कर्मी, डीटीसी का चालक और परिचालक भी खड़े हैं।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की ने यह वीडियो रूट नंबर 740 पर चलने वाली एक बस के अंदर बनाया है। इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि ड्राइवर अपनी ड्यूटी के दौरान बस को उसके रूट पर ले जाने के बजाए जनकपुरी के सी-2 बी ब्लॉक में ले गया। यह नियमों के खिलाफ है, ऐसा विशेष परिस्थिति में ही हो सकता है, रूट परिवर्तन का अधिकार ड्राइवर को नहीं होता है। हद तो तब हो गई जब ड्राइवर ने बस दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस के पास ले जाकर खड़ी कर दी। बताया जा रहा है कि यहां पर खड़ी खाली बस के अंदर एक मोबाइल ऐप पर यह वीडियो बनाया गया था।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों और महत्वपूर्ण स्टोरीज के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी