दिल्‍ली के मेट्रो स्टेशनों पर टोकन काउंटर की जगह होंगी दुकानें

टोकन काउंटर की जगह दुकानें खोलने के लिए डीएमआरसी ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। चरणबद्ध तरीके से मेट्रो स्टेशनों पर टोकन काउंटर भी बंद किया जा रहा है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 12:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:01 PM (IST)
दिल्‍ली के मेट्रो स्टेशनों पर टोकन काउंटर की जगह होंगी दुकानें
दिल्‍ली के मेट्रो स्टेशनों पर टोकन काउंटर की जगह होंगी दुकानें

नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) राजस्व बढ़ाने के लिए अब टोकन काउंटर की जगह दुकानें खोलने जा रहा है। योजना के तहत डीएमआरसी इस खाली पड़ी जगह को निजी एजेंसियों को किराये पर देगा। पहले चरण में यलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के 13 मेट्रो स्टेशनों पर इस योजना को लागू किया जा रहा है। इसके लिए डीएमआरसी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यलो लाइन पर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य मेट्रो कॉरिडोर पर भी इसे लागू किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क करीब 343 किलोमीटर है, जिस पर करीब 250 मेट्रो स्टेशन हैं। सिर्फ दिल्ली में ही 236 मेट्रो स्टेशन हैं। डीएमआरसी चरणबद्ध तरीके से स्टेशनों पर टोकन काउंटर बंद कर रहा है। इसकी जगह टीवीएम (टोकन वेंटिंग मशीन) से टोकन खरीदने व स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की सुविधा दी जा रही है। यह व्यवस्था शुरू होने के बाद अब तक 159 मेट्रो स्टेशनों पर टोकन काउंटर बंद हो चुके हैं। फेज तीन के मेट्रो कॉरिडोर पर टोकन काउंटर तो बनाए गए हैं, पर वे संचालित नहीं है। इन स्टेशनों पर टीवीएम से ही टोकन लेने की सुविधा है।

मेट्रो स्टेशनों पर अब तक 780 टीवीएम लगाई जा चुकी हैं। जिन स्टेशनों पर व्यस्त समय में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है। उन स्टेशनों पर कुछ काउंटर खुले हैं। डीएमआरसी टीवीएम से टोकन बिक्री को बढ़ावा दे रहा है। ताकि टोकन काउंटरों बंद कर कर्मचारियों की संख्या कम की जा सके। ऐसे में टीवीएम मशीन लगाए जाने के बाद खाली हुए टोकन काउंटरों के व्यावसायिक इस्तेमाल की योजना डीएमआरसी ने बनाई है।

यहां खुलेंगी दुकानें
कश्मीरी गेट, राजीव चौक, चांदनी चौक, आदर्श नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा, सिविल लाइन, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोरबाग, मालवीय नगर, सुल्तानपुर व घिटोरनी शामिल हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी