Delhi Coronavirus Alert ! 'दिल्ली में प्रदर्शन और जनसभा की नहीं है अनुमति' HC में बोली केजरीवाल सरकार

Delhi Coronavirus Alert ! दिल्ली हाई कोर्ट को आम आदमी पार्टी सरकार ने बताया कि कोविड के मौजूदा हालात के चलते राजधानी में फिलहाल किसी तरह के प्रदर्शन जन सभा या आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 07:58 AM (IST)
Delhi Coronavirus Alert ! 'दिल्ली में प्रदर्शन और जनसभा की नहीं है अनुमति' HC में बोली केजरीवाल सरकार
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से बुधवार को दिल्ली सरकार ने कहा कि मंगलवार को भी कोरोना के 1100 से ज्यादा नए केस सामने आएं हैं। ऐसे में इस तरह की अनुमति देने पर फिलहाल रोक है। दिल्ली हाई कोर्ट आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और आतिशी की याचिका पर सुनवाई कर रही है। याचिका में गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल के निवास के बाहर प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग की गई है। दिल्ली सरकार के जवाब के बाद हाई कोर्ट ने दोनों विधायकों के वकीलों से पूछा कि क्या सुनवाई जारी रखना चाहते हैं? इस पर वकीलों की तरफ से कहा गया कि कुछ नए शपथपत्र दायर कर कुछ समय बाद बहस की जाएगी। इस पर कोर्ट द्वारा सुनवाई टाल दी गई।

धीमी रही टीकाकरण की रफ्तार, 23267 ने ही लगवाया टीका

वहीं, दिल्ली में बुधवार को भी टीकाकरण की रफ्तार अन्य दिनों के मुकाबले धीमी रही। शाम छह बजे तक कुल 23,267 लोगों ने ही टीका लगवाया। इनमें 16,415 लोगों ने टीके की पहली डोज ली, जिनमें 10,481 बुजुर्ग शामिल रहे। वहीं, छह हजार 852 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। इनमें अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल रहे। वहीं, सिर्फ एक व्यक्ति में टीके का हल्का दुष्प्रभाव देखा गया। टीकाकरण की गति धीमी होने से साफ है कि कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद लोग टीकाकरण के प्रति उदासीन बने हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी 33,477 हजार लोगों ने ही टीका लगवाया था, जबकि सोमवार को यह संख्या 45,333 थी।

टीकाकरण का आंकड़ा

कुल टीकाकरण- 23,267 पहली डोज-16,415 पहली डोज लेने वाले बुजुर्ग-10,481 45-59 साल की उम्र के लोग- 2454 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 1835 स्वास्थ्य कर्मी-1645 दूसरी डोज-6,852


chat bot
आपका साथी