क्या दिल्ली में जल्द खुलेंगे बाजार?, व्यापारी संगठनों ने लिखा एलजी व सीएम को पत्र; दिया ये सुझाव

Delhi Unlock Market Open News चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि छह सप्ताह से लगे लाकडाउन से व्यापारी पहले ही बहुत नुकसान झेल चुके हैं। जब जरुरत थी तो व्यापारियों ने सरकार का लाकडाउन में पूरा सहयोग किया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 09:15 AM (IST)
क्या दिल्ली में जल्द खुलेंगे बाजार?, व्यापारी संगठनों ने लिखा एलजी व सीएम को पत्र; दिया ये सुझाव
अनलाक के पहले चरण में नहीं मिली है बाजारों को खोलने की छूट

नई दिल्ली [निहाल सिंह]। राजधानी दिल्ली के बाजारों को शीघ्र खोलने को लेकर व्यापारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई है। व्यापारियों ने अपने सुझावों के साथ बाजारों को खोलने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि चूंकि अब कोरोना संक्रमण की दर एक फीसद से भी नीचे आ गई है ऐसे में व्यापारियों को नुकसान से बचाने के लिए बाजार जल्द खोलने की जरुरत है। इसलिए सभी प्रकार के बाजारों को तुरंत खोलने की आवश्यकता है। हालांकि व्यापारियों ने बाजारों को खोलने को लेकर कई सुझाव दिए हैं जिसमें सप्ताह में तीन दिन बाजारो को खोलने का मुख्य सुझाव शामिल है।

चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि छह सप्ताह से लगे लाकडाउन से व्यापारी पहले ही बहुत नुकसान झेल चुके हैं। जब जरुरत थी तो व्यापारियों ने सरकार का लाकडाउन में पूरा सहयोग किया। चूंकि अब संक्रमण के मामले एक हजार से नीचे प्रतिदिन चले गए हैं ऐसे में व्यापार को फिर से पटरी पर लाने की जरुरत है। हालांकि दिशा-निर्देशों का पालन हो इसके लिए सभी व्यापारी तैयार भी हैं। उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दो तरह के सुझाव दिए हैं।

संजय भार्गव ने बताया कि चांदनी चौक समेत दिल्ली में कई बाजार ऐसे हैं जिनमें छोटी-छोटी गलियां हैं। ऐसे में यहां पर दो गज की दूरी के नियम का पालन संभव नहीं है। इसको देखते हुए 10 मीटर से कम चौड़ी सड़कों वाली दुकानों को आड-इवेन की तर्ज पर सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक खोला जाए। इसी तरह 10 से अधिक चौड़ी सड़को वाली दुकानों को खोला जाए और इसका समय सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक हो। रविवार को सभी का अनिवार्य रूप से साप्ताहिक अवकाश हो।

दूसरे सुझाव में उन्होंने कहा कि सप्ताह में लगातार तीन बाजारों को खोलकर चार दिन बंद रखा जा सकता है। ऐसे में दुकानदारों और व्यापारियों व ग्राहकों को तीन दिन के भीतर संक्रमण होता है तो चार दिन में उनके भीतर कोरोना संक्रमण के लक्षण आ जाएंगे। इससे ग्राहक और दुकानदार दोनों ही समय से आइसोलेट हो जाएंगे और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत गुप्ता ने उपराज्यपाल और अनिल बैजल से अपील की है कि दिल्ली सरकार को राजस्व बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द बाजारों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए। ताकि फिर से व्यापार को पटरी पर लाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Farmer Protest: महिला पहलवान बबीता फौगाट की आंखों से छलके आंसू, बोलीं- किसान ऐसी हरकत नहीं करते

chat bot
आपका साथी