Delhi Weather Update: 18 साल बाद मई में दिल्ली वालों ने देखी इतनी गर्मी, 48 डिग्री छूने को बेताब पारा

Delhi Weather Update मई महीने में पालम में इतना ज्यादा तापमान 10 साल पहले गया था जबकि सफदरजंग इलाके में भी 18 महीने पहले मई महीने में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी थी।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 12:21 PM (IST)
Delhi Weather Update: 18 साल बाद मई में दिल्ली वालों ने देखी इतनी गर्मी, 48 डिग्री छूने को बेताब पारा
Delhi Weather Update: 18 साल बाद मई में दिल्ली वालों ने देखी इतनी गर्मी, 48 डिग्री छूने को बेताब पारा

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है।  इस बीच बढ़ती और कहर बरपाती गर्मी ने मंगलवार को कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। मंगलवार को दिल्ली के पालम में अधिकतम तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है। इससे पहले मई महीने में पालम में इतना ज्यादा तापमान 10 साल पहले गया था, जबकि सफदरजंग इलाके में भी 18 महीने पहले मई महीने में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी थी। यहां पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री चला गया। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ( Kuldeep Shrivastava, head, Regional Weather Forecasting Centre (RWFC), IMD, New Delhi) के मुताबिक, बुधवार सुबह से शुरू हुई गर्मी शाम तक जारी रहेगी। इस बीच उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया होगा और 28 और 29 मई को बारिश के चलते तापमान कम हो सकता है। इसके बाद 30 मई को भी आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

राहत के साथ होगी जून की शुरुआत

कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, बारिश और आंधी के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। एक जून यानी महीने की शुरुआत गर्मी से राहत के साथ शुरू होगी। 

2014 के बाद इस साल 25 मई का दिन सबसे गर्म रहा है। रविवार की तुलना में सोमवार को भीषण गर्मी का और प्रचंड रूप देखने को मिला। तेज धूप के साथ लू ने भी दिल्लीवासियों का हाल बेहाल किए रखा। शुक्र है कि सोमवार को ईद की छुट्टी थी, इसलिए कम लोग सड़कों पर नजर आए। दोपहर के समय तो मानो सड़कों पर आग बरस रही थी। लालबत्ती पर ठहरना दोपहिया वाहन चालकों के लिए किसी सजा से कम नहीं था।सोमवार को दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। नमी का स्तर अधिकतम तापमान 52 और न्यूनतम 18 फीसद रिकार्ड किया गया।

दिल्ली के चार अलग-अलग क्षेत्रों में कितना रहा तापमान

पालम 46.2 (न्यूनतम) 26.7 (अधिकतम)

लोधी रोड 44.0 - 25.6

नजफगढ़ 43.7 -- 28.3

आयानगर 45.6 -- 27.6

मई में तापमान

2014- 41

2015 -44

2016 - 36

2017 -41

2018 - 43

2019 -33

2020 44.4

chat bot
आपका साथी