Delhi News: मुख्यमंत्री आवास के बाहर आज प्रदर्शन करेंगे डीयू शिक्षक, वेतन न मिलने से हैं नाराज

Delhi News विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक आज शाम को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक वेतन न मिलने से नाराज हैं। इसे लेकर कार्यकारी परिषद के सदस्यों जेएल गुप्ता और सीमा दास ने कुलपति प्रो. योगेश सिंह को पत्र लिखा है।

By Abhishek TiwariEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 08:54 AM (IST)
Delhi News: मुख्यमंत्री आवास के बाहर आज प्रदर्शन करेंगे डीयू शिक्षक, वेतन न मिलने से हैं नाराज
Delhi News: मुख्यमंत्री आवास के बाहर आज प्रदर्शन करेंगे डीयू शिक्षक, वेतन न मिलने से हैं नाराज

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के नेतृत्व में शिक्षक बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित डीयू कालेजों में वेतन न मिलने से शिक्षक नाराज हैं। शिक्षक संगठन इंटेक के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने बताया कि डीयू प्रशासन और दिल्ली सरकार के बीच चल रही की खींचतान का प्रतिकूल असर शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों पर पड़ रहा है।

दिल्ली सरकार की डीयू के 28 कालेजों में गवर्निंग बाडी है। 12 कालेज दिल्ली सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वित पोषित हैं। इन कालेजों का अनुदान नियमित नहीं जारी किया जा रहा है, जिससे शिक्षक परेशान हैं। बकौल पंकज गर्ग, दिल्ली सरकार के कालेजों में प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति भी नहीं हुई है।

हाल ही में डीयू को कालेजों को पत्र लिखकर चेताना पड़ा कि जब तक प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो जाती, गैर शैक्षणिक नियुक्तियां भी नहीं होंगी। इंटेक ने सरकार से मांग की है कि तत्काल कालेजों का अनुदान जारी करें।

दो तदर्थ शिक्षकों का निधन

डीयू के दो तदर्थ शिक्षकों का हार्टअटैक से निधन हो गया। रामजस कालेज के तुहीन दत्ता और राजधानी कालेज के अभिषेक सिंह के निधन पर शिक्षकों ने संवेदना जताई।

डूटा अध्यक्ष प्रो. एके भागी ने फेसबुक पर लिखा कि भारत में मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया। इसके बाद से ही हार्टअटैक के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। इस दिशा में अधिक शोध की जरूरत है। प्रो. भागी ने लिखा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण भी हार्टअटैक के लिए जिम्मेदार है।

कुलपति को लिखा पत्र

कार्यकारी परिषद के सदस्यों जेएल गुप्ता और सीमा दास ने कुलपति प्रो. योगेश सिंह को पत्र लिखा है। सदस्यों ने कुलपति से तदर्थ शिक्षकों का वेतन अविलंब जारी करने की गुजारिश की है। पत्र में कहा गया है कि कई विभागों में तदर्थ शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। दिल्ली में बिना वेतन गुजारा करना मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी