डीएसजीएमसी ने की सरना व जीके की अकाल तख्त से शिकायत, चुनाव में पुलिस की मौजूदगी पर उठे सवाल

कार्यकारिणी चुनाव में शिरोमणि अकाली दिल दिल्ली (सरना) के अध्यक्ष परमजीत सिह सरना व महासचिव हरविंदर सिंह सरना तथा जग आसरा गुरु ओट (जागो) मनजीत सिंह जीके और उनके समर्थक सदस्यों पर हंगामा करने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप लगाया है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 11:44 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 11:45 AM (IST)
डीएसजीएमसी ने की सरना व जीके की अकाल तख्त से शिकायत, चुनाव में पुलिस की मौजूदगी पर उठे सवाल
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति में हंगामा कर मर्यादा भंग की गई।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को हुए कार्यकारिणी चुनाव में शिरोमणि अकाली दिल दिल्ली (सरना) के अध्यक्ष परमजीत सिह सरना व महासचिव हरविंदर सिंह सरना तथा जग आसरा गुरु ओट (जागो) मनजीत सिंह जीके और उनके समर्थक सदस्यों पर हंगामा करने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप लगाया है।

इसकी शिकायत श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से की है। उन्होंने जत्थेदार से चुनाव के दौरान हुए हंगामे वीडियो रिकार्डिंग को मंगवाकर देखने और दोषियों को श्री अकाल तख्त पर बुलाने करने की मांग की।प्रेस वार्ता में कालका व डीएसजीएमसी के महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि विपक्षी दलों के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया को रोकने की हरसंभव कोशिश की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति में हंगामा कर मर्यादा भंग की गई। इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से की गई है। उन्होंने कहा कि सरना व जीके ने सदस्यों को तोड़ने की कोशिश की जिसमें वह सफल नहीं हुए।

अपनी हार सुनिश्चित देख चुनाव के दौरान हंगामा किया। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह कालड़ा को आंख में दिक्कत है। चश्मा नहीं लगाए थे इसलिए उन्होंने अस्थायी सभापति गुरदेव सिंह से वोट डालने के बारे में पूछा था। इसे मुद्दा बनाकर सरना व उनके समर्थकों ने हंगामा किया। इस वजह से 10 घंटे से ज्यादा समय तक मतदान रूका रहा।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मर्यादा भंग किया जाना दुर्भाग्यपूण है इसके पश्चाताप के रूप में डीएसजीएमसी द्वारा 25 जनवरी को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब रखा जाएगा।

डीएसजीएमसी की नई कार्यकारिणी:-हरमीत ¨सिंह कालका अध्यक्ष, हरविंदर सिंह केपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आत्मा सिंह लुबाणा उपाध्यक्ष, जगदीप सिंह काहलों महासचिव, जसमेन सिंह नोनी संयुक्त सचिव। कार्यकारिणी सदस्य सरवजीत सिंह विर्क, अमरजीत ¨सिंह फतेह नगर, गुरमीत ¨सिंह भाटिया, रणजीत कौर, विक्रम ¨सह रोहिणी, भुपिंदर सिंह भुल्लर, अमरजीत ¨सिंह ¨पकी, बलबीर सिंह , सुरजीत ¨सिंह जीती व जसबीर सिंह जस्सी।

chat bot
आपका साथी