Coronavirus: दिल्ली में 2617 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक, 2520 नए मामले सामने आए

Coronavirus दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 2520 नए मामले सामने आए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:21 AM (IST)
Coronavirus: दिल्ली में 2617 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक, 2520 नए मामले सामने आए
Coronavirus: दिल्ली में 2617 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक, 2520 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 2520 नए मामले सामने आए। इसके साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 94695 हो गई है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 26148 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।

शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, 2617 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 65624 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 59 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या 2923 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 10,577 RT-PCR टेस्ट और 13588 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं। अब तक कुल 5,96,695 टेस्ट हो चुके हैं।

पांच लाख और रैपिड किट खरीदेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच और तेज होने जा रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पांच लाख और एंटीजन रैपिड किट खरीदने का आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार के एक अधकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में हम 11 लाख रैपिड किट से जांच कराएंगे। छह लाख किट का आर्डर पहले ही जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों, लैब में रैपिड एंटीजन किट से जांच की मंजूरी के बाद सरकार अपने स्तर पर भी जांच तेज करने जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में जांच में तेजी लाने से हमें फायदा हुआ है। शुरुआत में बहुत सी संदिग्ध मौत सिर्फ इसलिए हुईं, क्योंकि उनकी जांच देरी से होती थी। अगर जांच हो भी जाती थी तो रिपोर्ट देर से आती थी। रिपोर्ट आने से पहले ही कई लोगों की मौत हो गई। इसलिए जांच में तेजी लाने पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 11 जिलों में रोजोना 1 हजार जांच का लक्ष्य रखा गया था। अब इसे 2000 रोजाना करने के लिए कहा गया है। बताते चले कि दिल्ली में अभी तक रैपिड एंटीजन किट से सवा लाख से अधिक जांच हो चुकी है। इसमें अभी तक करीब 8 फीसद लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। दिल्ली में अभी तक साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी