Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के 1422 नए मामले, 1438 मरीज डिस्चार्ज हुए

Delhi Covid Update दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1438 लोग डिस्चार्ज हुए और किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई। दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 5939 हो गए हैं। जबकि पॉजिटिविटी दर 4.98 प्रतिशत हो गई है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 08 May 2022 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 08 May 2022 09:18 PM (IST)
Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के 1422 नए मामले, 1438 मरीज डिस्चार्ज हुए
दिल्ली में कोरोना के 1422 नए मामले, 1438 मरीज डिस्चार्ज हुए

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 4.72 प्रतिशत से बढ़कर 5.34 प्रतिशत हो गई है। इस वजह से रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1422 नए मामले आए और 1438 मरीज ठीक हुए। राहत की बात ये है कि 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।दिल्ली में पांच अप्रैल को संक्रमण दर बढ़कर एक प्रतिशत से अधिक हो गई थी। उस दिन से अब तक कोरोना के कुल 28,872 मामले आ चुके हैं और 23,376 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 25 है। मौजूदा समय में 5939 सक्रिय मरीज हैं।

इसमें से 177 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से तीन मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 65 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 24 घंटे में 266 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 1630 से बढ़कर 1896 हो गई है।

chat bot
आपका साथी