दिल्ली के मसाला कारोबारी से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद, IT विभाग कर रहा पूछताछ

मंगलवार रात करीब 10 बजे पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने वसंत विहार में बीएमडब्ल्यू कार से एक करोड़ रुपये बरामद किए।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 12:51 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 08:19 PM (IST)
दिल्ली के मसाला कारोबारी से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद, IT विभाग कर रहा पूछताछ
दिल्ली के मसाला कारोबारी से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद, IT विभाग कर रहा पूछताछ

नई दिल्ली, जेएनएन। एनसीआर के कुछ जिलों में बृहस्पतिवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसी के तहत मंगलवार रात करीब 10 बजे पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने वसंत विहार में बीएमडब्ल्यू कार से एक करोड़ रुपये बरामद किए। 

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर) राकेश शर्मा ने बताया कि रुपये ले जा रहा व्यक्ति इससे संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया इसलिए पूरी नकदी इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई। इनकम टैक्स विभाग जांच कर चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपेगा। 

सूत्रों के अनुसार, कार से यह रुपये अजय कुमार गुप्ता ले जा रहे थे। उन्होंने जांच टीम को बताया कि वह पांच कंपनियों के डायरेक्टर हैं और जोरबाग में रहते हैं। खारी बावली में उनका ऑफिस है। बुधवार शाम चार बजे इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। 

चुनाव आयोग की स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को वसंत विहार के पूर्वी मार्ग पर बैरिकेड लगाकर रुटीन जांच कर रही थी। रात करीब 10 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार को जांच के लिए रोका गया। टीम को कार की डिग्गी में पूरी तरह से पैक बड़ा कार्टून मिला।

कार में मौजूद अजय गुप्ता से इसे खोलने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगे। एसएसटी की टीम ने कार्टून खोला तो उसमें अखबार व कपड़े में लिपटी 2000 के नोटों की गड्डियां थीं। अधिकारियों ने इस रुपये के स्त्रोत और धन निकासी का रिकॉर्ड मांगा तो वह पेश नहीं कर पाये। इस पर नकदी इनकम टैक्स के हवाले कर दी गई। एफएसटी के एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट राम प्रवेश मिश्रा और एसएसटी के इंचार्ज प्रेम सोनी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना देकर नकदी इनकम टैक्स की टीम के हवाले कर दिया। 

दक्षिणी-पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य ने बताया कि यह रुपये किसके हैं? कहां से कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच इनकम टैक्स विभाग कर रहा है। जांच के दौरान कार में दो-तीन महिलाएं भी थीं। हालांकि, उन्हें दूसरी गाड़ी से घर जाने दिया गया। अधिकारियों को यह भी आशंका है कि गाड़ी में महिलाओं को जानबूझकर बैठाया गया होगा ताकि जांच से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी