Delhi Crime: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 शातिर बदमाश, पहचान छिपाकर घूम रहे थे आरोपी

एएसआई रमेश को सूचना मिली थी कि कई आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी रवि संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर आने वाला है। पुलिस टीम ने रवि को वहां से पकड़ने में सफलता हासिल की। वह दो मामलों में वांछित था।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2023 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2023 09:50 AM (IST)
Delhi Crime: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 शातिर बदमाश, पहचान छिपाकर घूम रहे थे आरोपी
Delhi Crime: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 शातिर बदमाश, पहचान छिपाकर घूम रहे थे आरोपी

 नई दिल्ली, ऑनलाइन टीम। दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पीतमपुरा निवासी कृष्णा और शालीमार गांव निवासी रवि उर्फ पप्पी को पकड़ा है। दोनों ही आरोपित फरार थे और कई आपराधिक मामलों की सुनवाई से बच रहे थे। आरोपी रवि को भगोड़ा घोषित किया गया है।

पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

पुलिस को सूचना मिली कि कई आपराधिक मामलों में वांछित कृष्णा सिंघलपुर गांव आ सकता है। पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसने अपनी असली पहचान बताई। पुलिस ने बताया कि उसके ऊपर दो केस दर्ज थे। इन दोनों मामलों में वह गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद उसे रिहा कर दिया गया था। जेल से छूटने के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ और दोनों ही मामलों में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

वहीं, एएसआई रमेश को सूचना मिली थी कि कई आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी रवि संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर आने वाला है। पुलिस टीम ने रवि को वहां से पकड़ने में सफलता हासिल की। वह दो मामलों में वांछित था। इन दोनों मामलों में वह पूर्व में गिरफ्तार हुआ था और जमानत पर रिहा हुआ था। जेल से निकलने के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ और एक मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया।

आरोपी कृष्णा ने 8वीं कक्षा तक सरकारी स्कूल से पढ़ाई की थी। वह नशे का आदी है और मजदूरी का काम करता है। वह बुरे लोगों के संपर्क में आया और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने क्राइम का रास्ता चुना।

chat bot
आपका साथी