दिल्ली के लोग अब मिस कॉल करके ले सकेंगे OBC Commission के योजनाओं की जानकारी

8447004400 पर मिस काल करके अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग दिल्ली सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। इस मौके पर आयोग के सदस्य हरीश चौधरी और सीमा गुप्ता भी मौजूद रहे।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:59 PM (IST)
दिल्ली के लोग अब मिस कॉल करके ले सकेंगे OBC Commission के योजनाओं की जानकारी
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम। सौ. ट्विटर

नई दिल्ली, जेएनएन। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार अन्य पिछड़ा आयोग दिल्ली के कार्यालय में एक मिस काल नंबर लांच किया। इस नंबर 8447004400 पर मिस काल करके अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग दिल्ली सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। इस दौरान मौजूद अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन चौधरी हरिओम सिंह डेढ़ा ने बताया कि आयोग की ओर से दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा नामांकित पांच लोगों की सलाहकार समिति बनाई है। समिति के बारे में विधायकों को सूचना दे दी गई।

इस तरह 350 लोगों का कार्यबल जल्दी ही तैयार हो जाएगा। इसके बाद ये लोग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे। इस मौके पर आयोग के सदस्य हरीश चौधरी और सीमा गुप्ता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में दिल्ली राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हरी ओम डेढ़ा ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के आदेशानुसार प्रत्येक विधानसभा के संबंधित विधायकों द्वारा नांमित 5 सदस्यों की एक सलाहकार समिति बनाई है, जिसके लिए सभी विधायकों को पत्र भेजा गया है। इस प्रकार जल्द ही करीब 350 कार्यकर्ताओं का एक कार्यदल बना दिया जाएगा। यह कार्यदल पूरी दिल्ली में विधानसभा के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के सभी लोगों को जागरूक करने और उन तक दिल्ली सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य करेगा। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के सभी लोगों को जागरूक कर उन्हें दिल्ली सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया जाए।

chat bot
आपका साथी