Delhi Government School: फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान से जुड़ेंगे स्कूलों के छात्र

अब सरकारी स्कूलों के छात्र भी फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान के तहत स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में फिटनेस स्कूल सप्ताह 2020 मनाने के निर्देश दिए हैं।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 05:50 PM (IST)
Delhi Government School: फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान से जुड़ेंगे स्कूलों के छात्र
सरकारी स्कूलों के छात्र भी फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान से जुड़ेगे। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अब सरकारी स्कूलों के छात्र भी फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान के तहत स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में फिटनेस स्कूल सप्ताह 2020 मनाने के निर्देश दिए हैं।

निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा है कि इस साल फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का दूसरा संस्करण मनाया जाएगा। इसके लिए खेल मंत्रालय ने देश भर में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर 2020 में फिट इंडिया अभियान के तहत कुछ गतिविधियां कराने की योजना बनाई है। निदेशालय के मुताबिक इससे स्कूली छात्रों में अभियान के संदेश के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि फिट इंडिया अभियान से संबंधित तय की गई गतिविधियों को छात्रों को प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वह स्वस्थ रह सकें और वे अवसाद जैसे बीमारी के शिकार न हो सके।

निदेशालय के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते अभी स्कूल बंद हैं तो सभी स्कूल ये अभियान ऑनलाइन भी मना सकते हैं। फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के तहत स्कूल कोरोना के नियमों का पालन करते हुए फिट इंडिया क्विज, प्रभात फेरी और साइक्लोथॉन का आयोजन कर सकते हैं। इसके साथ ही वह फिट इंडिया एप का इस्तेमाल कर फिटनेस आंकलन में भी भाग ले सकते हैं। इसके लिए वह स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का भी सहयोग ले सकते हैं।

वहीं, शिक्षकों को वाट्सएप के माध्यम से छात्रों को फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों का लिंक भी भेदना होगा। इसके बाद शिक्षकों को छात्रों द्वारा की गई गतिविधियों की फोटो व वीडियों भी मंगाने होंगे। निदेशालय ने इस अभियान के लिए सभी जिले के उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिया है कि वह इस इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी