Delhi News: दिल्ली सरकार ने 4 सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य को दी मंजूरी, इनका होगा कायाकल्प

लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों पर मिशन मोड में काम कर रही है। सिसोदिया ने बताया कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ उनके सुंदरीकरण पर भी ध्यान रखा जा रहा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 09:15 PM (IST)
Delhi News: दिल्ली सरकार ने 4 सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य को दी मंजूरी, इनका होगा कायाकल्प
लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री मनीष सिसोदिया ।

नई दिल्ली [वी के शुक्ला]। दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की श्रृंखला में दिल्ली सरकार त्रिनगर विधानसभा की 6.15 किमी लंबाई की पांच प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य करेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 9.34 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी है। इन सड़कों में श्यामजी कृष्ण वर्मा मार्ग, सरदार बलबीर सिंह सिंधु मार्ग, कबीर दास मार्ग, रामपुरा मेन रोड और लाला लाजपत राय मार्ग शामिल है।

इस मौके पर लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों पर मिशन मोड में काम कर रही है। सिसोदिया ने बताया कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ उनके सुंदरीकरण पर भी ध्यान रखा जा रहा है। उनकी सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ होगा सुंदरीकरण का भी काम फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज को ठीक किया जाएगाा मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, रेलिंग आदि का पेंट वर्क सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढ़ाई जाएगी हरियाली रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सुंदरीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल एलईडी लाइटें भी लगाई जाएंगी

इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण

श्यामजी कृष्ण वर्मा मार्ग - 2 किमी सरदार बलबीर सिंह सिंधु मार्ग - 0.99 किमी कबीर दास मार्ग- 1.59 किमी रामपुरा मेन रोड- 1.2 किमी लाला लाजपत राय मार्ग- 0.37 किमी

अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

इधर, अलीपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। टीम बख्तावरपुर इलाके में अवैध निर्माण गिराने गई थी। इस मामले में अलीपुर एसडीएम रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर जो भी शिकायतें आ रही हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण इलाके में नहीं होने दिया जाएगा। रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि इलाके में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी लगातार इलाके में रैलियां व तिरंगा यात्र निकाली जा रही हैं। लोगों को तिरंगे वितरित किए जा रहे हैं और उन्हें तिरंगे के महत्व के बारे में भी बताया जा रहा है। 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं।

chat bot
आपका साथी