Delhi Crime: अपहरण कर किशोरी से छेड़छाड़ व लूटपाट करने वाला दबोचा

चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने अपहरण कर किशोरी से छेड़छाड़ व लूटपाट करने वाले बदमाश नीतू को दबोच लिया है। आरोपित बिहार से आइ किशोरी को बहलाकर धौला कुआं इलाके में ले गया था। बाद में अपहरण कर पीड़िता को जंगल में ले जाकर उसके साथ वारदात की गई थी।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 06:56 PM (IST)
Delhi Crime: अपहरण कर किशोरी से छेड़छाड़ व लूटपाट करने वाला दबोचा
धौला कुआं इलाके में ले जाकर किशोरी के साथ की थी वारदात।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने अपहरण कर किशोरी से छेड़छाड़ व लूटपाट करने वाले बदमाश नीतू को दबोच लिया है। आरोपित बिहार से आइ 17 वर्षीय किशोरी को बहलाकर धौला कुआं इलाके में ले गया था। बाद में अपहरण कर पीड़िता को जंगल में ले जाकर उसके साथ वारदात की गई थी। उसके पास से लूटा गया बैग, पीड़िता का शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज सहित वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्य वारदात में नीतू की संलिप्तता की जांच कर रही है।  

नई दिल्ली जिला के डीसीपी डा. ईश सिंघल ने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता 24 दिसंबर को बिहार के गया से ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आइ थी। उसके माता-पिता दिल्ली में रहते हैं जबकि किशोरी बिहार में मौसी के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जाना था। तभी एक शख्स ने बताया की पुरानी दिल्ली की ट्रेन नई दिल्ली के प्लेटफार्म संख्या-10 पर मिलेगी। किशोरी ट्रेन का इंतजार कर ही रही थी कि उक्त व्यक्ति भी वहां पहुंच गया और बताया कि बस से पुरानी दिल्ली जल्दी पहुंचा जा सकता है।

किशोरी आरोपित की बातों में आकर उसके साथ चल दी। बाद में वह उसे लेकर बस से ताज होटल के समीप गया। आरोपित किशोरी को झांसा देकर जंगल में ले गया और बंधक बना चाकू की नोंक पर उसने पीड़िता के कपड़े फाड़ उसका बैग लूट लिया। किसी तरह किशोरी वहां से भागने में सफल हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता के बैग में चार हजार रुपये, कपड़े, शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज थे। उधर घटना की जानकारी के बाद चाणक्यपुरी एसीपी प्रज्ञा आनंद की टीम ने बदमाश की तलाश शुरू की और पहचान होने पर नौ जनवरी को ताज होटल के समीप से नीतू को धर दबोचा।

मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगे 160 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की थी। वहीं, जेल से बाहर अाए चार हजार बदमाशों में से 140 के डोजियर खंगाले गए थे। जिसके बाद बदमाशों को दबोचा जा सका। मूल रूप से राजस्थान के धौलपुर निवासी नीतू गत पांच वर्ष से दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था।  

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी