Corona Vaccination: दिल्ली में जल्द लगवा लें कोरोना का टीका, नए साल से नहीं होगा वैक्सीनेशन; जानिए वजह

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब ना के बराबर है। इसलिए कोरोना के टीके की सतर्कता डोज लेने में ज्यादा लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इस बीच टीके का स्टाक खत्म होने को है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 03 Dec 2022 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2022 06:58 PM (IST)
Corona Vaccination: दिल्ली में जल्द लगवा लें कोरोना का टीका, नए साल से नहीं होगा वैक्सीनेशन; जानिए वजह
दिल्ली में जल्द लगवा लें कोरोना का टीका, नए साल से नहीं होगा Covid वैक्सीनेशन।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कोरोना का संक्रमण अब ना के बराबर है। इसलिए कोरोना के टीके की सतर्कता डोज लेने में ज्यादा लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इस बीच टीके का स्टाक खत्म होने को है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के स्टाक में केंद्र सरकार की तरफ से अब टीके की नई खेप आने की संभावना नहीं है।

इस वजह से इस माह के अंत तक यानी नए साल से दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण का अभियान बंद हो सकता है। इसलिए जो लोग कोरोना के टीके की सतर्कता डोज लेना चाहते हैं या जिनकी दूसरी डोज बाकी है वे जल्द टीका लगवा लें।

बच्चों को दिया जाने वाला टीका खत्म

12 से 14 वर्ष के बच्चों को दी जाने वाली कोर्बेवैक्स टीके का स्टाक खत्म हो चुका है। परिवार कल्याण निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके की करीब 12 हजार डोज उपलब्ध है। इसकी एक्सपायरी डेट 28 व 30 दिसंबर है।

17-18 दिन में खत्म हो जाएंगी सारी डोज

उम्मीद है कि इस माह के तीसरे सप्ताह तक उपलब्ध टीके का पूरा इस्तेमाल हो जाएगा। क्योंकि पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन औसतन 786 लोग टीका ले रहे हैं। इस लिहाज से 17 से 18 दिन में पूरा टीका इस्तेमाल हो जाएगा। दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक करोड़ 48 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य था। जिसमें से 96.92 प्रतिशत लोग दोनों डोज टीका ले चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण का आंकड़ा

कुल डोज टीकाकरण- 3,73,46,666

पहली डोज- 1,82,89,776

दूसरी डोज- 1,57,05,330

सतर्कता डोज- 33,51,560

chat bot
आपका साथी