अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा तिहाड़

शब्बीर शाह को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से कहा कि शब्बीर शाह से पूछताछ पूरी हो गयी है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Wed, 09 Aug 2017 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 09 Aug 2017 09:43 PM (IST)
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा तिहाड़
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा तिहाड़

नई दिल्ली [जेएनएन]। मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार अलगाववादी व जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के चेयरमैन शब्बीर अहमद शाह को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पूछताछ पूरी करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कस्टडी में लेने से इन्कार के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने शाह को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।

ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में शब्बीर के अलावा हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।

पूछताछ में वानी ने कबूल किया था कि उसने शब्बीर को 2.25 करोड़ रुपये दिए थे। ईडी ने यह भी आरोप लगाया था कि 64 वर्षीय शाह विदेश से रकम प्राप्त कर उसका इस्तेमाल कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: ...जब उमड़ पड़े थे आजादी के मतवाले, गूंज उठा था 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा

chat bot
आपका साथी