Coronavirus Vaccination: यमुनापार में 17 केंद्रों पर लग रहा टीका, इन गलतियों से बचें तो नहीं होगी परेशानी

पूर्वी शाहदरा और उत्तर पूर्वी में कुल 18 केंद्र बनाएं गए हैं एक केंद्र में पांच साइट बनाई गई है। प्रशासन एक साइट पर 150 लोगाें को टीका लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।सोमवार को पहले से पंजीकरण करवाए हुए लोगों के अलावा बहुत से ऐसे लोग पहुंच गए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:16 AM (IST)
Coronavirus Vaccination: यमुनापार में 17 केंद्रों पर लग रहा टीका, इन गलतियों से बचें तो नहीं होगी परेशानी
आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू हुआ टीकाकरण।

नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। सोमवार को आधी अधूरी तैयारियों के साथ सरकारी स्कूलों में बने केंद्रों में 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण शुरू हुआ। सुबह से ही केंद्रों पर लोगों की इतनी भीड़ जुटी की प्रशासन की सांसे फूल गई। युवाओं में टीके को लेकर काफी उत्साह नजर आया। बहुत से लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। पहले दिन काफी बदइंतजामी देखने को मिली। अधिकतर केंद्रों पर इंटरनेट समेत दूसरे कारणों से सुबह दस के बजाये दोपहर एक से दाे बजे के बाद टीकाकारण शुरू हुआ। केंद्रों के बाहर धूप में खड़े रहकर लोेगों का बुरा हाल हो गया। चार से पांच घंटे के लंबे इंतजार के बाद लोगों को टीका लग पाया। कई केंद्रों पर शाम तक टीकाकरण चलता रहा।

18 से 44 वालों के टीका लगने के पहले ही दिन प्रशासन की सांसे फूली

पूर्वी, शाहदरा और उत्तर पूर्वी में कुल 17 केंद्र बनाएं गए हैं, एक केंद्र में पांच साइट बनाई गई है। प्रशासन एक साइट पर 150 लोगाें को टीका लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। सोमवार को पहले से पंजीकरण करवाए हुए लोगों के अलावा बहुत से ऐसे लोग पहुंच गए, जिन्होंने सोमवार को ही पंजीकरण करवाया। कुछ ऐसे भी थे, जिन्हें उम्मीद थी लाइन में लगे हैं तो टीका लग ही जाएगा। प्रशासन ने केंद्र बनाने के लिए खुली जगह काे इसलिए चुना था, ताकि शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो। लेकिन घोंडा, सबोली, खजूरी, जाफराबाद सहित अन्य केंद्रों पर पहले ही दिन इस नियम की धज्जियां उड़ गईं।

केंद्रों पर उमड़ी लोगों की भीड़, लंबी-लंबी कतारे लगी

पुलिस और सिविल डिफेंस वालंटियर नियम का पालन करवाने में नाकामयाब साबित हुए। टीके की लाइन में लगे लगे लोगों के पैरों की जान निकलने लगी, धूप के थपेड़ों ने भी लोगों को परेशान किया। कई लोग अधिक भीड़ की वजह से बिना टीका लगवाए घर चले गए। लोगों ने कहा कि सरकार को पहले तैयारी करनी चाहिए थी, बाद में टीकाकरण शुरू करना था। इंटरनेट जैसी सुविधा का इंतजाम सोमवार को किया, इस वक्त शारीरिक दूरी बहुत जरूरी है, लेकिन लाइनों में लोग चिपक कर खड़े हो रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।

दूर होंगी कमियां

कोविन एप पर केंद्रों के नाम को लेकर समस्या पेश आई थी, जिसे दूर करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बाकी जो कमियां रही है उन्हें भी दूर किया जाएगा।

गीतिका शर्मा, जिलाधिकारी उत्तर पूर्वी।

जो लोग लाइन में लग रहे हैं, उन सभी को टीका लगाया जाएगा। शर्त यही है कि उन्होंने कोविन पर पंजीकरण करवाया होना चाहिए। पहले दिन उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंचे। प्रशासन अपनी ओर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है।

रामचंद्रा, अतिरिक्त जिलाधिकारी पूर्वी जिला। --

यह पेश आई समस्याएं

1. कोविन एप पर टीकाकरण केंद्रों का पूरा नाम नहीं आया, नाम की जगह साइट संख्या लिखी हुई आई।

2. लोग पंजीकरण करके टीका साइट को ढूंढते रहे।

3. लोगों ने तेज धूप का सामना किया, धूप से बचाव के कोई इंतजाम नहीं।

4. महिला और पुरुषों की एक ही लाइन।

5. टीकाकरण शुरू होने से पहले ही केंद्रों में इंटरनेट की व्यवस्था की गई, जिस कारण देर से शुरू हुआ टीकाकरण।

6. केंद्रों पर हेल्प डेस्क न होने से लोगों को ठीक तरह से जानकारी नहीं मिल सकी।

7. कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के फेर में फंसे रहे लोग।

8. केंद्रों के बाहर कतार में लगे लोग पानी के लिए तरसते रहे।

यह करें

1. टीके के लिए पहले कोविन एप पर पंजीकरण करें।

2. अपने अनुसार टीकाकरण केंद्र को चुने।

3. जिस केंद्र को चुने, वहीं पर टीका लगवाएं।

4. लाइन में लगने से पहले पता कर लें, जिस केंद्र पर पंजीकरण किया था वह वही है या दूसरा है।

इन केंद्रों पर लगी रहा है टीका

उत्तर पूर्वी जिले के स्कूल

1. सर्वोदय बाल विद्यालय, साढे चार पुश्ता सोनिया विहार।

2. सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-1, घोंडा।

3. सर्वोदय बाल विद्यालय, गली नंबर-20 मुस्तफाबाद

4. सर्वोदय बाल विद्यालय, खजूरी खास।

5. सर्वोदय बाल विद्यालय, बी-1 यमुना विहार।

6. सर्वोदय बाल विद्यालय, तुकमीरपुर।

पूर्वी जिले के स्कूल

1. राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय, न्यू अशोक नगर नजदीक मेट्रो स्टेशन।

2. राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर।

3. राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय, वेस्ट चंदर नगर, कृष्णा नगर एक्सटेंशन।

शाहदरा जिले के स्कूल

1. राजकीय सर्वाेदय बाल विद्यालय, ए ब्लाक सूरजमल विहार।

2. राजकीय सर्वाेदय कन्या विद्यालय, आनंद विहार रेलवे स्टेशन।

3. राजकीय सर्वाेदय कन्या विद्यालय, झिलमिल कालोनी।

4. राजकीय सर्वाेदय बाल विद्यालय, जनता फ्लैट्स नंद नगरी।

5. राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय, सबोली एक्सटेंशन।

6. राजकीय सर्वाेदय बाल विद्यालय, मानसरोवर पार्क नंबर-2

7. राजकीय सर्वाेदय बाल विद्यालय, जाफराबाद एक्सटेंशन।

8. राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय, नजदीक आशा राम मंदिर वेलकम।

chat bot
आपका साथी