Delhi Coronavirus Test Price: कोरोना टेस्ट के लिए देने होंगे सिर्फ 2400 रुपये, दिल्ली सरकार का एलान

Delhi Coronavirus Test Price आम आदमी पार्टी सरकार ने अहम फैसले में कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट की कीमत 2400 रुपये निर्धारित कर दी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 12:32 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 12:32 PM (IST)
Delhi Coronavirus Test Price: कोरोना टेस्ट के लिए देने होंगे सिर्फ 2400 रुपये, दिल्ली सरकार का एलान
Delhi Coronavirus Test Price: कोरोना टेस्ट के लिए देने होंगे सिर्फ 2400 रुपये, दिल्ली सरकार का एलान

नई दिल्ली, एएनआइ। Delhi Coronavirus Test Price: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने अहम फैसले में कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट की कीमत 2400 रुपये निर्धारित कर दी है। इसके अतिरिक्त कोई राशि प्राइवेट लैब और प्राइवेट अस्पताल नहीं ले सकेंगे। इसका एलान स्वास्थ्य मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने किया है। 

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2400 रुपए निर्धारित कर दी।. गृह मंत्री अमित शाह ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट में कोरोना टेस्टिंग की कीमत कम करने का जिक्र किया गया है। ये रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिल गई थी और इसे दिल्ली सरकार को भेज दिया गया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाली मनीष सिसोदिया ने एलान किया है कि इसमें किसी तरह का अन्य शुल्क नहीं होगा। कोरोना वायरस संक्रमण की एवज में लैब सिर्फ  2400 ले सकेंगे, इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए अमित शाह ने पिछले सप्ताह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के साथ एलजी अनिल बैजल भी शामिल हुए थे। इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए थे, जिसमें कोरोना वायरस टेस्ट आधी करने का प्रस्ताव भी आया था, जिस पर अमित शाह ने हामी भरी थी।इसी के साथ इस बैठक में दिल्ली में टेस्टिंग में तेजी लाने का भी फैसला किया गया था।

chat bot
आपका साथी