Delhi Coronavirus Hotspot List: दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या हुई 84, जानें- कौन से इलाके हैं शामिल

Delhi Coronavirus Hotspot List सोमवार को चार और हॉस्टस्पॉट सील कर दिए गए। इस तरह अब दिल्ली में इनकी संख्या बढ़कर 84 हो गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 09:51 AM (IST)
Delhi Coronavirus Hotspot List: दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या हुई 84, जानें- कौन से इलाके हैं शामिल
Delhi Coronavirus Hotspot List: दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या हुई 84, जानें- कौन से इलाके हैं शामिल

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  Delhi Coronavirus Hotspot List:दिल्ली में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट (रेड जोन) की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को चार और हॉस्टस्पॉट सील कर दिए गए। इस तरह अब दिल्ली में इनकी संख्या बढ़कर 84 हो गई है।

दिल्ली सरकार के अनुसार गली नंबर 24-28 तुगलकाबाद एक्सटेंशन, जी ब्लॉक जहांगीरपुरी, संजय एन्क्लेव जहांगीरपुरी व पुनर्वास कॉलोनी ब्लॉक-34 त्रिलोकपुरी को सील कर दिया गया है।

अब इन सभी जगहों पर लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।

सील किए गए सभी हॉटस्पॉट के अंदर रहने वालों के वाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ इस जोन में रहने वालों को आधा दर्जन से अधिक अधिकृत दुकानदारों की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इन सभी हॉटस्पॉट जोन में एरिया के हिसाब से सब्जी-फल, राशन और दवाओं की दुकानों को अधिकृत कर इनके मोबाइल नंबर जोन में रहने वाले सभी लोगों को दी जाएगी।

वहीं, अगर किसी को किसी जरूरी सामान की जरूरत होगी तो संबंधित मोबाइल नंबर पर फोन करने के लिए कहा जाएगा।

हॉटस्पॉट के सभी परिवारों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा और सिंगल विंडो सिस्टम रखा गया है। किसी तरह की दिक्कत आने पर मैसेज करने को कहा जाता है।

 

फिर इसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस वॉलेंटियर आदि के जरिये मदद दी जाती है।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2083 हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हुए हैं। 

 

77. कापसहेड़ा

78. ईए ब्लॉक इंद्रपुरी

79. एबी ब्लॉक शालीमार बाग

80. तिलक नगर

81.गली नंबर 24-28 तुगलकाबाद एक्सटेंशन

82.जी ब्लॉक जहांगीरपुरी

83.संजय एन्क्लेव जहांगीरपुरी

84. पुनर्वास कॉलोनी ब्लॉक-34 त्रिलोकपुरी 

दिल्ली सरकार ने सोमवार से रैपिड टेस्ट भी शुरू कर दिया गया है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी