सीएम केजरीवाल को मिली बेटी के अपहरण की धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

दिल्‍ली के सीएम ऑफिस को 9 जनवरी को एक मेल मिली, जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल का अपहरण कर लिया जाएगा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 07:15 AM (IST)
सीएम केजरीवाल को मिली बेटी के अपहरण की धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच
सीएम केजरीवाल को मिली बेटी के अपहरण की धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किसी ने उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी दी है। यह धमकी सीएम ऑफिस को ई-मेल से भेजी गई है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से शिकायत करने पर उन्होंने स्पेशल सेल के अंतर्गत आने वाले साइबर सेल को मामले की जांच सौंप दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की बेटी की सुरक्षा के लिए तत्काल उन्हें एक पीएसओ दे दी गई है। स्पेशल सेल और साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार नौ जनवरी को अज्ञात शख्स ने मुख्यमंत्री के ऑफिस को ई-मेल भेज कर धमकी देते हुए कहा कि अगर वह बेटी को बचा सकते हैं तो बचा लें। वह उसे अगवा कर लेगा। मेल के आते ही इसकी सूचना पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को दी गई।

पटनायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मेल साइबर सेल को भेज दिया। उन्होंने सेल को जल्द से जल्द इसका पता लगाने व आरोपित को दबोचने के निर्देश दिए हैं। सेल की दो टीम इसकी जांच में जुट गई हैं। मेल कहां से आया, फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आयुक्त ने मुख्यमंत्री की बेटी को सुरक्षा दे दी है।

chat bot
आपका साथी