सदन में रहकर भी नदारद रहे केजरीवाल, विपक्ष की चीखें, मार्शल, सीलिंग पर भारी पड़ा पंजाब फैक्‍टर

विपक्ष को टोकना पड़ा 'मुख्‍यमंत्री महोदय जी सदन में सीलिंग पर चर्चा हो रही है। आपका ध्‍यान इस ओर चाहूंगा।'

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 07:32 AM (IST)
सदन में रहकर भी नदारद रहे केजरीवाल, विपक्ष की चीखें, मार्शल, सीलिंग पर भारी पड़ा पंजाब फैक्‍टर
सदन में रहकर भी नदारद रहे केजरीवाल, विपक्ष की चीखें, मार्शल, सीलिंग पर भारी पड़ा पंजाब फैक्‍टर

 नई दिल्ली [ जेएनएन ]। दिल्‍ली विधानसभा के बजट सत्र में मौजूद रहकर भी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानों सदन से नदारद रहे। सदन में भी शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने का एपिसोड उनके दिमाग में  चलता रहा। वह पंजाब में घटित हो रही घटनाओं से अपने मोबाइल के जरिए अपडेट होते रहे। यही वजह है कि अंत में विपक्ष को टोकना पड़ा 'मुख्‍यमंत्री महोदय जी सदन में सीलिंग पर चर्चा हो रही है। आपका ध्‍यान इस ओर चाहूंगा।' 

चाहे सदन में विपक्ष की चीखें हो या सीलिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर बहस हो या फ‍िर मार्शल का सदन में प्रवेश का मामला हो केजरीवाल की दिलचस्‍पी किसी भी घटना में नहीं रही। वह सदन में अपने मोबाइल के जरिए पंजाब की घटनाओं में ही अटके रहे और अपडेट होते रहे।

पंजाब में हुई बगावत ने दिल्ली में बैठे आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नींद उड़ा दी है। आप नेतृत्व को अपना किला ढहता नजर आ रहा है। दिल्ली विधानसभा सदन में भाग लेने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सदन में तो मौजूद थे। मगर उनका ध्यान बार बार मोबाइल पर जा रहा था। शायद पार्टी में पंजाब से आ रहीं बगावत की खबरें उनके होश उड़ा रही थीं।

सत्र के शुरू होने पर उपराज्यपाल के अभिभाषण के समय दोनों नेता मौजूद थे। मगर इसके बाद जब दो बजे सत्र में दिल्ली में चल रही सीलिंग पर चर्चा शुरू हुई तो सिसोदिया सदन में आए। मगर केजरीवाल गायब थे। जिस पर सदन में मौजूद आप के नाराज विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि सदन में सीलिंग पर चर्चा चल रही है और मुख्यमंत्री सदन से गायब हैं।

केजरीवाल शाम के समय सदन में पहुंचे। इसके बाद जब सदन में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बोलना शुरू किया। मगर इस दौरान जब केजरीवाल का ध्यान मोबाइन फोन की ओर था तो विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरी बात की ओर ध्यान दें। सीलिंग का मुद्दा बहुत संवेदनशील है।

सदन में जब मुख्यमंत्री मौजूद थे तो उनके चेहरे पर तनाव दिखा। वहीं उनका ध्यान अक्सर मोबाइल पर रहा। वह बार बार मोबाइल पर आ रहे अपडेट देख रहे थे।

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी की ओर से पंजाब के प्रभारी हैं। वह भी सदन में मौजूद थे। मगर उनका भी ध्यान अधिकतर समय फोन पर ही था। शाम के समय सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मजीठिया मामले में  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगने से आप के पंजाब के पदाधिकारी नाराज हैं।

मगर इसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। वैसे बता दें कि आप में पंजाब में लगी बगावत की आग ठंडी होने वाली नहीं है। सूत्रों की मानें तो पंजाब में जल्द ही आप के कई नेता अलग होंगे। केजरीवाल की नीतियों से आप के नेता नाराज हैं।

यह भी पढ़ें: बाेले संजय सिंह- मजीठिया को जेल भिजवा कर ही दम लूंगा, AAP में टकराव बढ़ा

यह भी पढ़ें: केजरीवाल का चस्‍पा हुआ पोस्‍टर ...'मैं झूठा हूं...सच कबूलने वाले इकलौते मुख्यमंत्री'

chat bot
आपका साथी