Coronavirus News Update: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कोरोना की चपेट में

Coronavirus News Update दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 01:13 PM (IST)
Coronavirus News Update: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कोरोना की चपेट में
Coronavirus News Update: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कोरोना की चपेट में

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus News Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामले में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया है- 'पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। वैसे तो मैं पिछले हफ्ते से क्वारंटाइन हूं फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले।'

गौरतलब है कि सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत चार विधायक और दो सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी ने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है। मनीष सिसोदिया के अलावा जिन तीन विधायकों को संक्रमण हुआ है उनमें करोल बाग से विधायक विशेष रवि, आरकेपुरम से विधायक प्रोमिला टोकस और मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी शामिल हैं। हैरानी की बात है कि विशेष रवि दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले वह मई में संक्रमित हुए थे। स्वस्थ होने के बाद उन्होंने प्लाज्मा भी दान किया था। वहीं नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

दोनों सांसदों ने संसद के मानसून सत्र से पहले कोरोना की जांच कराई थी। सभी संक्रमित विधायकों और सांसदों ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपनी कोरोना की जांच कराने की अपील की है।

विशेष रवि को बीच सत्र में मिली पॉजिटिव होने की जानकारी

सोमवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के मद्देनजर 11 सितंबर को विधायकों ने आरटीपीसीआर के माध्यम से कोरोना की जांच कराई थी। इसमें तीन विधायकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। लेकिन, सोमवार सुबह तक विशेष रवि और गिरीश सोनी की रिपोर्ट नहीं आई थी। इस वजह से उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके आधार पर उन्होंने सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्हें फोन पर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली तो तुरंत वह घर चले गए।

उधर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें हल्के बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी