इंग्लैंड में सांसदों के क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे भाजपा सांसद मनोज तिवारी

जुलाई में होने वाले इस मुकाबले में 9 देशों के सांसदों की टीम भाग लेगी। मनोज तिवारी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वह जुलाई में इंग्लैंड जाएंगे।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:35 PM (IST)
इंग्लैंड में सांसदों के क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे भाजपा सांसद मनोज तिवारी
इंग्लैंड में सांसदों के क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे भाजपा सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को इंग्लैंड में आयोजित होने वाले अंतर-संसदीय क्रिकेट विश्व कप (आइपीसीडब्ल्यूसी) में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। जुलाई में होने वाले इस मुकाबले में नौ देशों के सांसदों की टीम भाग लेगी। मनोज तिवारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वह जुलाई में इंग्लैंड जाएंगे।

कंजरवेटिव पार्टी के सांसद क्रिस हीटन हैरिस ने तिवारी को आइपीसीडब्ल्यूसी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। वह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर आइपीसीडब्ल्यूसी का आयोजन कर रहे हैं।

मनोज तिवारी को भेजे गए पत्र के अनुसार यह क्रिकेट टूर्नामेंट 8-15 जुलाई के बीच होगा, जिसमें भारत, इंगलैंड, वेल्स, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के सांसदों की टीमें हिस्सा लेंगी।

क्रिकेट मुकाबले को उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने का बेहतरीन अवसर भी बताया है। दस जुलाई को ब्रिटेन के विदेश मंत्री टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों को भोज देंगे।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी