Delhi ASI Murder: आरोपी ने दो शादियां की थीं, खर्चीली थी लाइफस्टाइल, 6 महीने पहले पत्नियों को तोहफे में दिए थे कुत्ते

पूर्वी दिल्ली में एएसआई दिनेश शर्मा की हत्या करने वाले आरोपी सफाई कर्मचारी मुकेश ने भले ही मोटा कर्ज लिया हुआ था वह अपने लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं ला रहा था। मुकेश की ड्यूटी मीत नगर फ्लाईओवर के पास में ही थी। मंगलवार सुबह उसने ड्यूटी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। मुकेश को सट्टा खेलने की लत थी।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Abhishek Tiwari Publish:Wed, 17 Apr 2024 09:36 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 09:36 AM (IST)
Delhi ASI Murder: आरोपी ने दो शादियां की थीं, खर्चीली थी लाइफस्टाइल, 6 महीने पहले पत्नियों को तोहफे में दिए थे कुत्ते
Delhi ASI Murder: आरोपी ने दो शादियां की थीं, खर्चीली थी लाइफस्टाइल

शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। सफाई कर्मचारी मुकेश ने दो शादियां की थी। पहली शादी उसने 1999 में मीनू से की थी, जबकि 2018 में दूसरी शादी ज्योति से की थी। वह अपनी दोनों पत्नियों को नंद नगरी में अलग-अलग घर में रखता था।

पहले पत्नी से उसे 14 वर्ष की एक बेटी भी है। भले ही उसने मोटा कर्ज लिया हुआ था, वह अपने लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं ला रहा था। छह माह पहले ही उसने अपनी दोनों पत्नियों को एक-एक पोमेरेनियन नस्ल का कुत्ता तोहफे में दिया था।

मीनू स्वामी दयानंद अस्पताल में अस्थायी सफाई कर्मचारी है। उसने बताया कि मुकेश ने जब से दूसरी शादी की थी, उनके बीच दूरियां बढ़ गई थी। उन्होंने अपने पति के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में खर्चे और साथ में रहने का केस दायर किया था। अभी मामला कोर्ट में चल रहा है।

मीनू को हर महीने घर का खर्च देता था मुकेश

मुकेश हर माह मीनू को घर का खर्च देता था। उन्होंने बताया कि गत बृहस्पतिवार को उनका पति दोपहर में घर आया था और खाना खाकर बच्ची व कुत्ते के साथ खेला था। तीन घंटे के बाद वह वापस अपनी दूसरी पत्नी के पास चला गया था।

ये भी पढ़ें-

Delhi Crime: बाइक से आया युवक और ASI पर बरसाईं गोलियां, फिर खुद को भी मार ली गोली

एएसआइ से उधार लिए थे पांच लाख रुपये

मुकेश ने उन्हें कभी नहीं बताया कि किससे कितना कर्ज लिया हुआ था। उस दिन के बाद से मुकेश से बात नहीं हुई। वहीं मुकेश की दूसरी पत्नी ज्योति के परिवार ने बताया कि मुकेश ने कुछ वर्ष पहले एएसआइ से पांच लाख रुपये उधार लिए थे। ब्याज की रकम काफी अधिक थी, जिस कारण असल रकम चुकता नहीं हो पा रही थी।

वह कर्जा नहीं उतार पा रहा था, जिसको लेकर वह काफी तनाव में था। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश को सट्टा खेलने की लत थी, जिसके चलते उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था। मुकेश के तीन बड़े भाई विजय, सुदेश और नरेश भी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं।

पहले की ड्यूटी, फिर की हत्या

सूत्रों से पता चला है कि मुकेश की ड्यूटी मीत नगर फ्लाईओवर के पास में ही थी। मंगलवार सुबह उसने ड्यूटी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। सुबह से वह घबराया हुआ था।

chat bot
आपका साथी