हरियाणा के पूर्व सीएम के बेटे ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'कांग्रेसियों की घर वापसी जरूरी'

दैनिक जागरण से बातचीत में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जींद उपचुनाव में जीत का दावा किया और कहा कि इनेलो का घमंड तो टूटेगा ही, साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी शिकस्त मिलेगी।

By Edited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:14 AM (IST)
हरियाणा के पूर्व सीएम के बेटे ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'कांग्रेसियों की घर वापसी जरूरी'
हरियाणा के पूर्व सीएम के बेटे ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'कांग्रेसियों की घर वापसी जरूरी'

रेवाड़ी, जेएनएन। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उन कांग्रेसी नेताओं की घर वापसी के पक्ष में हैं जो समय-समय पर किसी न किसी कारण से पार्टी छोड़कर चले गए थे। सांसद का मानना है कि वरिष्ठ नेताओं के आने से लोकसभा चुनावों में ही लाभ नहीं मिलेगा बल्कि पार्टी का आधार भी मजबूत होगा। जूनियर हुड्डा ने यहां के गांव मनेठी में एम्स निर्माण को लेकर चल रहे धरने को संबोधित करने के बाद दैनिक जागरण से बात कर रहे थे।

सांसद ने पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेसियों की घर वापसी को उस समय जरूरी बताया जब उनसे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर चल रही चर्चाओं के बारे में सवाल किया गया। दीपेंद्र ने राव का नाम लिए बिना उपरोक्त बातें कही। कैप्टन यादव से दूरी के सवाल पर सांसद ने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की। दीपेंद्र हुड्डा ने जींद उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि जींद में इनेलो का जहां घमंड टूटेगा वहीं भाजपा को भी शिकस्त मिलेगी। जजपा भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाएगी। कांग्रेस इस चुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ रही है।

कांग्रेसियों के बीच कायम रही दूरी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव के बीच छत्तीस का आंकड़ा तरेसठ में नहीं बदल रहा है। जूनियर हुड्डा के रेवाड़ी जिले के दौरे के दौरान दोनों पक्षों के बीच की दूरी कायम रही। 

chat bot
आपका साथी