डीडीएमए ने दवा विक्रेताओं के लिए जारी किया निर्देश, चार बार अपडेट करें स्टॉक

राजधानी दिल्ली में दवाओं की किल्लत के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग ने निर्देश जारी किया है।सभी दवा के डीलर रिटेलर और विक्रेताओं को कोविड से जुड़ी दवा के साथ एमजीएमटी ड्रग्स के स्टॉक के साथ उनके अधिकतम मूल्य को सही से डिस्पले करने के लिए कहा गया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 04:27 PM (IST)
डीडीएमए ने दवा विक्रेताओं के लिए जारी किया निर्देश, चार बार अपडेट करें स्टॉक
दवाओं के स्टॉक के बारे में दिन में कुल चार बार अपडेट किया जाना है।

नई दिल्ली, एएनआइ। राजधानी दिल्ली में दवाओं की किल्लत के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग ने एक निर्देश जारी किया है। इसमें सभी दवा के डीलर, रिटेलर और विक्रेताओं को कोविड-19 से जुड़ी दवा के साथ एमजीएमटी ड्रग्स के स्टॉक के साथ उनके अधिकतम मूल्य को सही से डिस्पले करने के लिए कहा गया है। वहीं सभी से यह भी कहा गया है कि दवाओं के स्टॉक के बारे में दिन में कुल चार बार अपडेट किया जाना है। यह अपडेट का समय भी बताया गया है 10 पीएम, 2 पीएम, 6 पीएम और 9 पीएम।

chat bot
आपका साथी