DDA Flats: घर का सपना पूरा होने का सुनहरा मौका दे रहा डीडीए, मिलेगी 5 लाख तक की छूट

DDA EWS Flats Application Starts From 30 august दिल्ली विकास प्राधिकरण की इस आवासीय योजना- 2019 के बचे हुए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 30 अगस्त से आवेदन किया जा सकेगा। ड्रॉ में पता चलेगा कि किसकी किस्मत खुली और किसकी नहीं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 09:13 PM (IST)
DDA Flats: घर का सपना पूरा होने का सुनहरा मौका दे रहा डीडीए, मिलेगी 5 लाख तक की छूट
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने यह योजना लॉन्च की थी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की आवासीय योजना- 2019 के बचे हुए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 30 अगस्त से आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन डीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन होंगे। इस आशय की घोषणा डीडीए ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को की।

विशेष बात यह कि ये सभी फ्लैट 10 से 40 फीसद तक की रियायती दरों पर दिए जाएंगे। निर्माण लागत में 40 फीसद छूट नरेला के पॉकेट 1 ए, 1 बी और 1 सी, में बने 6,536 फ्लैटों पर रहेगी। जबकि पॉकेट जी 7/जी 8, सेक्टर ए में बने 960 फ्लैटों पर यह छूट 10 फीसद होगी।

5 लाख तक मिलेगी छूट

दरअसल, आवासीय योजना 2019 में दो श्रेणी के ईडब्ल्यूएस फ्लैट लांच किए गए थे। कुछ फ्लैट तो पुराने बने हुए थे, जबकि 6,536 फ्लैटों का निर्माण नया किया गया था। नए बने फ्लैटों में पार्किंग, लिफ्ट आदि की सुविधाएं भी हैं। डीडीए की ओर से इन नए फ्लैटों की कीमत 17 से 19 लाख रुपए तक रखी गई थी। इन फ्लैटों पर 40 फीसद छूट के बाद इनकी कीमत में लगभग 5 लाख रुपये तक का अंतर आ जाएगा। इसी प्रकार पुराने बने फ्लैटों की कीमत 10 लाख रुपये है, जिन पर 10 फीसद की छूट दी जाएगी।

डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि रियायती दरों पर ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की योजना लांच करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इश्तहार जारी कर इसकी घोषणा भी कर दी गई। 30 अगस्त से आवेदन मांगे जाएंगे। सभी फ्लैटों का आवंटन ड्रॉ से ही किया जाएगा।

इस योजना में 8300 एलआइजी फ्लैटों के लिए करीब 5,911 आवेदन और ईडब्ल्यूएस के 7700 फ्लैटों के लिए 954 आवेदन मिले। आवेदन की अंतिम तारीख पहले 10 मई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 10 जून कर दी गई थी। आवेदकों में से 36,409 सामान्य वर्ग, 5,021 अनुसूचित जाति और 2,025 अनुसूचित जनजाति और 97 युद्ध विधवाएं रहीं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी