कोर्ट ने जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी सज्जाद खान को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी सज्जाद खान को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 05:00 PM (IST)
कोर्ट ने जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी सज्जाद खान को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
कोर्ट ने जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी सज्जाद खान को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी सज्जाद खान को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर अहमद खान का करीबी सहयोगी माना जाता है।

उसकी रिमांड खत्म होने के बाद एनआईए द्वारा उसे शुक्रवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां जांच एजेंसी ने उसका कोई और रिमांड नहीं मांगा।

बता दें कि Pulwama Terror Attack के बाद से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसकी तलाश में जुटी थी जिसे 22 मार्च को लाल किले के पास से लाजपत राय मार्केट गिरफ्तार किया गया था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आंतकी सज्जाद खान के दो भाई भी जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए थे।

जिन्हें सेना ने पहले ही एनकाउन्टर में मार गिराया था। स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद सिंह शवाहा के अनुसार आतंकी सज्जाद को दिल्ली में जैश-ए-मुहम्मद द्वारा स्लीपर सेल स्थापित करने का काम सौंपा गया था।

chat bot
आपका साथी