Coronavirus: दिल्ली में 114 दिन में कोरोना के सर्वाधिक 2790 नए मामले, बढ़ रही संक्रमण दर, दोबारा शुरू हुए कोविड हेल्थ सेंटर

राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। बृहस्पतिवार को 2790 नए मामले आए जो 114 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले पिछले आठ दिसंबर को 3188 मामले आ138ए थे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 09:32 AM (IST)
Coronavirus: दिल्ली में 114 दिन में कोरोना के सर्वाधिक 2790 नए मामले, बढ़ रही संक्रमण दर, दोबारा शुरू हुए कोविड हेल्थ सेंटर
संक्रमण दर बढ़कर हुई 3.57 फीसद, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 10,498

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। बृहस्पतिवार को 2790 नए मामले आए, जो 114 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले पिछले आठ दिसंबर को 3188 मामले आए थे।

स्थिति यह है कि संक्रमण दर 2.71 फीसद से बढ़कर 3.57 फीसद हो गई है। लिहाजा कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1121 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं नौ मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक छह लाख 65 हजार 220 मामले आ चुके हैं। जिसमें से छह लाख 43 हजार 686 मरीज ठीक हो चुके हैं। मामले बढ़ने के मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 96.76 फीसद पर आ गई है। फरवरी में एक समय मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 फीसद पर पहुंच गई थी। वहीं मृतकों की संख्या 11,036 हो गई है।

इस वजह से मृत्यु दर 1.66 फीसद है। सक्रिय मरीजों की संख्या 8838 से बढ़कर 10,498 हो गई है। इस वजह से अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ने लगा है। अभी 1971 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। 23 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। इसके अलावा 5698 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

दोबारा शुरू किए गए कोविड हेल्थ सेंटर

कोरोना के मरीज बढ़ने के कारण कोविड हेल्थ सेंटर दोबारा शुरू करने पड़े हैं। मौजूदा समय में 16 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराए गए हैं। आयुर्वेद के अस्पतालों में यह कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं। मामले कम होने के बाद कोविड हेल्थ सेंटरों में कोरोना का इलाज बंद कर दिया गया था।

24 घंटे में 78,033 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 46 लाख 53 हजार 735 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें से 78,033 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 3.57 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। वहीं कंटेनमेंट जोन 2009 से बढ़कर 2183 हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी