Coronavirus : सामने आए 186 नए मामले, 1900 के करीब पहुंचे दिल्ली में कोरोना मरीज

Coronavirus स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 10.93 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि जो 134 मरीज ठीक हुए हैं उनमें ज्यादातर तब्लीगी जमात के हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 07:29 AM (IST)
Coronavirus : सामने आए 186 नए मामले, 1900 के करीब पहुंचे दिल्ली में कोरोना मरीज
Coronavirus : सामने आए 186 नए मामले, 1900 के करीब पहुंचे दिल्ली में कोरोना मरीज

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है। पिछले तीन तक मामले थोडे़ कम आने के बाद शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ गई। 24 घंटे 186 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक मरीज की मौत हो गई। इस वजह से मृतकों की कुल संख्या 43 हो गई है। शनिवार को आए मामले किस इलाके से संबंधित हैं इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दी है।

इन नए मामलों के साथ ही राजधानी में अब कुल पीड़ित की संख्या 1893 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि शनिवार को एक साथ 134 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। एक एक दिन में इतनी अधिक संख्या में ठीक होने वाले मरीजों का अब तक यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह दिल्ली में अब तक कुल 207 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक 10.93 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि जो 134 मरीज ठीक हुए हैं उनमें ज्यादातर तब्लीगी जमात के लोग हैं। जिन्हें फिलहाल 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

क्वारंटाइन केंद्र बने कोविड केयर सेंटर मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 1643 मरीज हैं। जिसमें से 959 मरीज 10 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे अधिक लोकनायक अस्पताल में 494 मरीज भर्ती किए गए हैं। कुल 26 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। जिनमें से 6 वेंटिलेटर पर हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण नौ क्वारंटाइन केंद्रों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। इन सेंटरों में कोरोना के 522 मरीज भर्ती हैं। सबसे ज्यादा नरेला के डीडीए फ्लैट्स में बने सेंटर में 366 मरीज भर्ती हैं।

21. 28 फीसद सैंपल पॉजिटिव

शनिवार को 874 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, इनमें 21.28 फीसद सैंपल पॉजिटिव आए हैं। फिलहाल 2799 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा 1047 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।मृतकों में 24 बुजुर्ग राजधानी में कोरोना के संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 24 मरीजों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। 10 मरीजों की उम्र 50 साल से कम और नौ मरीजों की उम्र 50 से 60 साल के बीच थी।

chat bot
आपका साथी