कांग्रेस नेता बोले-'पाक पर एटम बम गिराने जैसा होगा सिंधु का पानी रोकना'

हरियाणा के वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने उड़ी में आतंकी हमले के बाद पाक के खिलाफ मोदी सरकार की रणनीति का समर्थन किया है। उन्‍होंने सिंधु जल को रोकने के केंद्र सरकार की पहल का भी स्‍वागत किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 12:42 PM (IST)
कांग्रेस नेता बोले-'पाक पर एटम बम गिराने जैसा होगा सिंधु का पानी रोकना'

गुड़गांव (जेएनएन)। कश्मीर के उड़ी में आर्मी बेस पर हमले के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के रुख को कांग्रेस के बड़े नेता का भी साथ मिला है। कांग्रेस की हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके कैप्टन अजय यादव का कहना है कि भारत-पाकिस्तान में हुई सिंधु जल संधि को समाप्त करना पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराने के समान होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए सबक सिखाया जा सके। भारत को पाकिस्तान जाने वाली सिंधु नदी का पानी रोक देना चाहिए।

प्रदेश के पूर्व मंत्री ने एक विज्ञप्ति जारी कर अपने विचार रखे। उन्होंने सिंधु का पानी रोके जाने के पीछे तर्क रखा कि इससे पाकिस्तान के बड़े इलाके में अकाल पड़ जाएगा और उसे घुटने टेकने के लिए मजबूर होना ही पड़ेगा।

मोदी को केजरीवाल की सलाह-'कभी अकेले हों तो सुनें आत्मा की आवाज'

यह भी कहा हरियाणा के पूर्व मंत्री ने

पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में अहम मंत्रालय संभाल चुके अजय यादव ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह निर्णय लेना चाहिए और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

जिस प्रकार इंदिरा गांधी जी ने बांग्लादेश को आजाद कराया था, उसी प्रकार अब प्रधानमंत्री को बलूचिस्तान, गिलकित व सिंध को आजाद कराना चाहिए। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि पूरे देश की जनता में रोष है कि पाकिस्तान एक के बाद एक आतंकी हमला करता जा रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान को सबक नही सिखाया जा रहा है।

मोदी से खफा रहने वाले केजरीवाल ने खुले दिल से की सुषमा की तारीफ

chat bot
आपका साथी