छठ के अवसर पर दिल्ली के खुदरा बाजार हुए गुलजार, बढ़ी आनलाइन आर्डर की डिमांड

Chhath Puja Samagri List ई-कामर्स कंपनियां भी श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए अपनी वेबसाइट के माध्यम से छठ पूजन सामग्री बेच रही हैं। कई ई-कामर्स कंपनियां पूजन सामग्री पैक दे रही हैं। ऐसे में लोग घर बैठे ही एक क्लिक से आनलाइन पूजन सामग्री आर्डर कर मंगवा रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 11:31 AM (IST)
छठ के अवसर पर दिल्ली के खुदरा बाजार हुए गुलजार, बढ़ी आनलाइन आर्डर की डिमांड
पूजन सामग्री के लिए आनलाइन आर्डर। फाइल फोटो।

नई दिल्ली [आशीष सिंह]। देश में सोमवार से नहाय खाय के साथ छठ पूजा शुरू हो गया है। छठ के अवसर पर दिल्ली के खुदरा बाजार गुलजार हैं तो वहीं इस अवसर को भुनाने में ई- कामर्स कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई लोग पूजन सामग्री खरीदने के दौरान बाजारों की भीड़भाड़ और सड़कों पर जाम से बचने के लिए ई-कामर्स कंपनियों का रुख कर रहे हैं। ई- कामर्स कंपनियां भी श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए अपनी वेबसाइट के माध्यम से छठ पूजन सामग्री बेच रही हैं। कई ई-कामर्स कंपनियां पूजन सामग्री पैक दे रही हैं। ऐसे में लोग घर बैठे ही एक क्लिक से आनलाइन पूजन सामग्री आर्डर कर मंगवा रहे हैं।

लकड़ी, धूप, नारियल सब कुछ मिल रहा

नामी राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय ई-कामर्स कंपनियों के साथ ही कई अन्य आनलाइन कंपनियां भी सूप व दउरा से लेकर गंगाजल तक उपलब्ध करा रही हैं। यहां आम की लकड़ी, धूप, नारियल, कच्ची हल्दी, मिश्री, पूजा की थाली समेत पूजन के अन्य सामान उपलब्ध हैं। छठ पूजा की सामग्री अलग-अलग रंगों में 1449 रुपये में मिल रही है। वहीं, 430 रुपये के पैक में रोली, हल्दी, नारियल, गुड, घी दीये आदि चीजें उपलब्ध हैं।

इस बार दुकानदारी अच्छी

सदर बाजार, करोलबाग व पहाड़गंज बाजारों में भी लोग दूर-दूर से आकर पूजन सामग्री और फल खरीदते दिखे। दुकानदार मनोज साहनी ने बताया कि पिछले साल से इस बार दुकानदारी अच्छी हो रही है।

छठ पूजा पर विशेष स्वच्छता अभियान

वहीं, उत्तरी नगर निगम के करोलबाग जोन में छठ पूजा पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रात के समय में बाजारों की सफाई की जा रही है। वहीं, दिन में बाजारों में मच्छरजनित बीमारियों से व्यापारियों और ग्राहकों को बचाने के लिए फागिंग कराई जा रही है। जोन चेयरमैन तेजराम फौर ने बताया कि छठ पूजा का पर्व शुरू हो चुका है। इसमें साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है। इसके लिए सफाई निरीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह सफाई कर्मचारियों के साथ खुद मौके पर रहकर सभी वार्ड में सफाई कराएं।

chat bot
आपका साथी