बोर्ड के प्रश्‍नपत्र इंटरनेट पर वायरल, CBSE ने मामला दर्ज करा स्‍टूडेंट को दिया मैसेज

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में मधुविहार पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कराया है। अब इस मामले में दिल्‍ली पुलिस जांच करेगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 09:14 PM (IST)
बोर्ड के प्रश्‍नपत्र इंटरनेट पर वायरल, CBSE ने मामला दर्ज करा स्‍टूडेंट को दिया मैसेज
बोर्ड के प्रश्‍नपत्र इंटरनेट पर वायरल, CBSE ने मामला दर्ज करा स्‍टूडेंट को दिया मैसेज

नई दिल्‍ली, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सोशल मीडिया पर चल रही 10वीं एवं 12वीं के प्रश्नपत्रों के लीक होने की फर्जी खबरों पर बुधवार को मधु विहार थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया। सीबीएसइ ने कहा कि 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। तब से लेकर अब तक 136 विषयों की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

बोर्ड को यू-ट्यूब के माध्यम से ऐसे कई फर्जी वीडियो के बारे में पता चला है, जिनमें 12वीं के अकाउंट्स, केमिस्ट्री , जियोग्राफी और 10वीं के इंग्लिश, गणित और विज्ञान के मूल प्रश्नपत्रों के लीक होने का दावा किया जा रहा है। प्रश्नपत्रों के लीक होने का दावा गलत है।
सीबीएसइ के अनुसार अकाउंट्स का पेपर बुधवार को था। 10वीं के गणित की परीक्षा गुरुवार को, विज्ञान की 13 और अंग्रेजी की परीक्षा 23 मार्च को होगी। 12वीं की जियोग्राफी की परीक्षा गुरुवार और केमिस्ट्री की परीक्षा 12 मार्च को होगी।

सीबीएसइ की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि यू-ट्यूब पर हमें कई लिंक मिले हैं। इनमें बोर्ड के पेपरों के लीक होने का दावा किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। पुलिस भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) एवं आइटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करे। इस तरह की गलत, फर्जी खबरों एवं वीडियो से अभिभावकों एवं छात्रों के अंदर डर एवं भ्रम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड ने पहले ही हिदायत दी थी कि छात्र सोशल मीडिया पर पेपर लीक से जुड़ी फर्जी खबरों से सावधान रहें।
सीबीएसइ ने जारी की एडवाइजरी

सीबीएसइ ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अभिभावकों एवं छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। बोर्ड निष्पक्ष तरीके से परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

पुलिस हर मामले की कर रही जांच
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि सीबीएसइ की तरफ से पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने में प्रश्नपत्रों के लीक से जुड़े फर्जी वीडियो की शिकायत प्राप्त हुई है। बोर्ड ने उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, जिन्होंने यह काम किया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी