भ्रष्‍टाचार पर वार: CBI ने नोएडा के पूर्व इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर के खिलाफ दर्ज किया केस

सीबीआइ ने नोएडा के पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर संजय श्रीवास्‍तव के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 03:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 03:28 PM (IST)
भ्रष्‍टाचार पर वार: CBI ने नोएडा के पूर्व इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर के खिलाफ दर्ज किया केस
भ्रष्‍टाचार पर वार: CBI ने नोएडा के पूर्व इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर के खिलाफ दर्ज किया केस
नई दिल्‍ली, जेएनएन। सीबीआइ ने एक पूर्व भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह अधिकारी उस समय नोएडा में इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर तैनात थे। 

इनका नाम संजय श्रीवास्‍तव है। इन फ्रॉड और धोखा देने का आरोप है। सीबीआइ के केस में संजय के अलावा और भी कई लोगों के नाम हैं। इस मामले में सीबीआइ और जांच कर रही है।

फ्रॉड के मामले में सीबीआइ ने इस बार अपनी कार्रवाई में बड़ी मछली को टारगेट कर रही है। बता दें कि मोदी सरकार 2.0 में धोटालेबाज और जनता को लूटने वाले अफसरों पर सख्‍त कार्रवाई की जा रही है। पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि जनता के पैसे से किसी को गलत करने का अधिकार नहीं है।

chat bot
आपका साथी