CWG 2018: अमित पंघल ने जीता रजत पदक, पूर्व दिग्गजों ने की तारीफ

अमित को हार के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। पूर्व दिग्गजों का कहना है कि अमित आने वाले समय का चमकता हुआ सितारा है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 10:43 AM (IST)
CWG 2018: अमित पंघल ने जीता रजत पदक, पूर्व दिग्गजों ने की तारीफ
CWG 2018: अमित पंघल ने जीता रजत पदक, पूर्व दिग्गजों ने की तारीफ

गुरुग्राम [जेएनएन]। गोल्ड कोस्ट में 49 किग्रा वर्ग में अमित पंघाल के रजत पदक जीतने पर गुरुग्राम में बॉक्सिंग जगत में खुशी है। फाइनल में इंग्लैंड के ओलंपियन बॉक्सर के साथ कड़े करीबी मुकाबले में अमित को हार के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा लेकिन अमित के पदक को लेकर हर कोई खुश है। पूर्व दिग्गजों का कहना है कि अमित आने वाले समय का चमकता हुआ सितारा है।

अमित सभी फाइट में चैंपियन की तरह लड़ा और पदक जीतने में कामयाब रहा। हमें यह नहीं देखना है कि वो स्वर्ण ला रहा है या रजत पदक। उसका फाइनल में ओलंपियन बॉक्सर के साथ मुकाबला था और उससे करीबी मुकाबले में स्वर्ण पदक से चूका है। मैं कह सकता हूं कि अमित भारत को आने वाले वर्षों में कई बड़े पदक देगा।

-राजकुमार सांगवान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व अर्जुन अवॉर्डी

अमित ने गुरुग्राम में रहकर तैयारी की है और आज उसने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे बीच से एक लड़का भारत के लिए पदक जीतकर ला रहा है। अमित भविष्य का बड़ा बॉक्सर है।

-धर्मबीर ठाकरान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर

मेरा शिष्य रजत पदक जीतने में कामयाब हुआ है। इससे मुझे बेहद खुशी है। आज फाइनल में हारा है तो कल जीत दर्ज करेगा। मैंने उसे लंबी लड़ाई के तैयार किया है। अभी लंबा सफर है जिसमें अमित को देश के लिए पदक जीतने है। इसी वर्ष एशियन खेलों का आयोजन है और अब उसकी तैयारी की जाएगी। मुझे अमित के फाइनल में कुछ गलतियां दिखी हैं जिसको दूर किया जाएगा।

-अनिल धनखड़, अमित के प्रशिक्षक 

सभी बॉक्सर तैयारी करने के लिए भिवानी व अन्य शहरों को चुनते हैं लेकिन अमित ने गुरुग्राम को चुना और प्रशिक्षक अनिल धनखड़ ने उसे इस लायक बनाया। मुझे खुशी है कि अमित ने साबित किया कि प्रशिक्षक की मेहनत और खिलाड़ी की जीतने की भूख, उसे दुनिया जीतने के लिए बनाती है। अमित ने देश का नाम रोशन किया है। मैं अनिल धनखड़ और अमित को बधाई देता हूं।

-भीम ठाकरान, जिला अध्यक्ष, हरियाणा बॉक्सिंग एसोसिएशन 

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सचिन का चयन

chat bot
आपका साथी