आबकारी नीति के खिलाफ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन करेगी भाजपा

बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) व्यापारिक संगठनों अभिभावकों से जुड़े संगठनों को साथ लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में आबकारी नीति का विरोध किया जाएगा जिससे कि सरकार इसे वापस लेने को मजबूर हो जाए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 05:31 PM (IST)
आबकारी नीति के खिलाफ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन करेगी भाजपा
आबकारी नीति समाज के लिए नुकसानदेह है।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन करेगी। इस नीति के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करने के लिए पार्टी ने 26 सदस्यीय संघर्ष समिति बनाई है। समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघर्ष की रणनीति बनाई गई। समाज के प्रत्येक वर्ग को आंदोलन के साथ जोड़ने का फैसला किया गया।

सभी विधानसभा में आबकारी नीति का होगा विरोध

बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), व्यापारिक संगठनों, अभिभावकों से जुड़े संगठनों को साथ लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में आबकारी नीति का विरोध किया जाएगा जिससे कि सरकार इसे वापस लेने को मजबूर हो जाए।

आबकारी नीति समाज के लिए नुकसानदेह

बिधूड़ी ने कहा कि आबकारी नीति समाज के लिए नुकसानदेह है। शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई है। इससे युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस जाएगी। शराब के ठेकों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट, क्लब में शराब परोसने की इजाजत होगी। शराब के ठेकों के साथ ही शराब पीने की सुविधा भी होगी। सुबह तीन बजे तक शराब परोसने की इजाजत दे दी गई है। इससे अपराध बढ़ेंगे।

महिला की सुरक्षा के लिए खतरा

महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होगा। शराब के ब्रांड, कीमत और यहां तक कि नकली शराब के बारे में फैसला करने का अधिकार भी निजी हाथों में दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में आबकारी नीति को सफल नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, राजन तिवारी, महामंत्री कुलजीत चहल, जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद, विधायक अजय महावर व जितेंद्र महाजन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी