BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल को खत लिखकर की मांग- वापस लें पेट्रोल-डीजल पर वैट

भारतीय जनता पार्टी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मनमाने ढंग से वैट लगाया है

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 01:35 PM (IST)
BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल को खत लिखकर की मांग- वापस लें पेट्रोल-डीजल पर वैट
BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल को खत लिखकर की मांग- वापस लें पेट्रोल-डीजल पर वैट

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पेट्रोल व डीजल पर लगाए गए वैट को वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार ने मनमाने ढंग से वैट लगाया है जिसे वापस लेकर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से दिल्लीवासियों को राहत पहुंचाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने कार्यकाल में पेट्रोल पर 12 फीसद और डीजल पर 10.5 फीसद वैट लगाया है। इसमें बहुत पहले कमी की जानी चाहिए थी, परंतु सरकार की मनमर्जी और अधिक राजस्व के लालच में अभी तक ऐसा नहीं किया गया।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को वैट में पांच फीसद कमी करने की सलाह दी थी। गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकारें पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर चुकी हैं।

दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 20 से बढ़ाकर 25 फीसद और डीजल पर 12.5 से बढ़ाकर 16.6 फीसद कर दिया था। अब सरकार को वैट में कमी करनी चाहिए जिससे कि दिल्लीवासियों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी