मुख्य सचिव मारपीट मामले में हाई कोर्ट पहुंचे केजरीवाल-सिसोदिया, जानें- पूरा मामला

केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया हाई कोर्ट पहुंचे हैं। दोनों ने अंशु प्रकाश की मांग पर गत दिनों निचली अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:06 PM (IST)
मुख्य सचिव मारपीट मामले में हाई कोर्ट पहुंचे केजरीवाल-सिसोदिया, जानें- पूरा मामला
मुख्य सचिव मारपीट मामले में हाई कोर्ट पहुंचे केजरीवाल-सिसोदिया, जानें- पूरा मामला

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया हाई कोर्ट पहुंच गए। दोनों ने अंशु प्रकाश की मांग पर गत दिनों निचली अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका 22 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

याचिका में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें अदालत ने अंशु प्रकाश मामले की जांच एसीपी रैंक से नीचे के अधिकारी से न करने के निर्देश दिए थे। साथ ही निचली अदालत के उस निर्देश को भी चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने अंशु प्रकाश की मांग पर दिल्ली सरकार द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए गए वकील के बजाय दिल्ली पुलिस द्वारा नियुक्त किए गए दो वकीलों को अभियोजक बनाने का निर्देश दिया था।

मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने याचिका में एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के फैसले को रद करने और निचली अदालत में बहस दिल्ली सरकार के लोक अभियोजक द्वारा करने की अनुमति देने की मांग की है। इस याचिका का दिल्ली पुलिस के वकील व अंशु प्रकाश ने विरोध किया है।

chat bot
आपका साथी