'सरकार कुछ नहीं कर सकती, अवैध शराब की बिक्री के लिए पुलिस जिम्मेदार'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर सकती। पुलिस देखे और पकड़े उन लोगों को जो अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। यह काम उपराज्यपाल का है, पुलिस उनके अंतर्गत आती है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 09 Dec 2017 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 09 Dec 2017 07:00 PM (IST)
'सरकार कुछ नहीं कर सकती, अवैध शराब की बिक्री के लिए पुलिस जिम्मेदार'
'सरकार कुछ नहीं कर सकती, अवैध शराब की बिक्री के लिए पुलिस जिम्मेदार'

नई दिल्ली [जेएनएन]। नरेला में शराब माफिया की दरिंदगी का शिकार हुई दिल्ली महिला आयोग की कार्यकर्ता से मिलने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री के पीछे पुलिस का हाथ है। बिना पुलिस की जानकारी के ऐसा नहीं हो सकता।

यह काम उपराज्यपाल का है

जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली सरकार शराब की दुकान का लाइसेंस देती है तो क्या उसकी जिम्मेदारी नहीं है कि वह इस बात का ध्यान रखे कि किसे लाइसेंस दिया जाए और किसे नहीं। आबकारी विभाग को खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है तो वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? इस पर केजरीवाल का कहना था कि इसमें दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर सकती। पुलिस देखे और पकड़े उन लोगों को जो अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। यह काम उपराज्यपाल का है क्योंकि दिल्ली पुलिस उनके अंतर्गत आती है।

दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए 

नरेला में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल से मुलाकात की। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें बताया कि घटना की जानकारी मिलने के फौरन बाद उन्होंने पुलिस आयुक्त से बात की थी। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है। 

यह भी पढ़ें: मणिशंकर के बयान सियासत जारी, राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

यह भी पढ़ें: आरक्षण के मुद्दे पर बैकफुट पर 'आप', नेता बोले- कुमार विश्वास की निजी राय

chat bot
आपका साथी